10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिकपुर ओपी अध्यक्ष पर तानाशाही का आरोप

ओपी अध्यक्ष ने कहा, आरोप निराधार कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पर कुर्था विकास मंच के संयोजक संतोष कुमार ने तानाशाही का आरोप लगाया है. दिये गये प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया है कि 21 मई को कैथा लोदीपुर में विचरण यादव के परिवार व अन्य के साथ […]

ओपी अध्यक्ष ने कहा, आरोप निराधार

कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पर कुर्था विकास मंच के संयोजक संतोष कुमार ने तानाशाही का आरोप लगाया है. दिये गये प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया है कि 21 मई को कैथा लोदीपुर में विचरण यादव के परिवार व अन्य के साथ मारपीट की गयी. इस घटना का जिम्मेदार मुख्य रूप से मानिकपुर ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार हैं. बताया जाता है कि एक विवादित जमीन पर लड़ाई चल रही थी, जिसका फैसला भूमि उपसमाहर्ता के द्वारा दिया गया था.
उस फैसले को पदस्थापित सीओ व ओपी प्रभारी द्वारा विचरण यादव से मोटी रकम लेकर गलत तरीके से जमीन पर कब्जा दिलवाया जा रहा था. इसके विरोध में ग्रामीणों ने अरवल एसडीओ यशपाल मीणा को 16 मई को आवेदन दिया था, जिसमें अरवल एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाये रखा जायेगा. परंतु ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बगैर वरीय पदाधिकारियों की अनुमति से विवादित स्थल पर जाकर विचरण यादव द्वारा जेसीवी से पिंड कटवाने का आदेश दे दिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इसके बाद ओपी अध्यक्ष द्वारा लाठीचार्ज किया गया तथा महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद ओपी अध्यक्ष के इशारे पर निधवां पंचायत के पूर्व मुखिया बुद्धलाल यादव के घर पर पत्थरबाजी व फायरिंग की गयी. इस तरह ओपी अध्यक्ष की तानाशाही चरम पर है. इस बाबत पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आरोप निराधार है, वहीं लोग पुलिस कर्मियों पर रोड़ेबाजी की, जिससे हमारे साथ कई और पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें