राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल : रंजन

करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर में गुरुवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार ने उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोरचे पर विफल है. भ्रष्टाचार से लोग त्राहिमाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 4:18 AM

करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर में गुरुवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार ने उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोरचे पर विफल है. भ्रष्टाचार से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि करपी प्रखंड में भी भ्रष्टाचार चरम पर है, मनरेगा की योजनाओं में काफी कमीशनखोरी व्याप्त है, विकास के नाम पर घास की छिलाई कर पैसे की निकासी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में आधा से अधिक गरीबों को विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन नहीं मिल पा रही है. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी काफी लचर है. मामूली गड़बड़ी को भी ठीक करने में बिजली विभाग के कर्मियों को कई दिनों का समय लग रहा है. रोहन नक्षत्र का आगमन हो चुका है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के सभी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं. नाहर की स्थिति जर्जर है. उन्होंने कहा कि मुंगिला-परहा पथ, अताउल्ला-मुरारी पथ की हालत काफी जर्जर है.

सभी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग में भारी कुव्यवस्था है. इसके खिलाफ भाजपा करपी मंडल जनांदोलन चलायेगा. बैठक में उपस्थित अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि कई बार चेतावनी के बाद भी भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी कारगुजरियों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेताओं से संपर्क अभियान चलाने का अनुरोध किया. बैठक में भाजपा जिला भाजपा जिला महामंत्री बैंकटेश शर्मा, सरदार रणविजय शर्मा, रामचंद्र दास, सुधीर शर्मा रमेश पांडे, मुकुल पटेल, दीनानाथ शर्मा, चंदन शर्मा, विकास कुमार, रवीश कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार रहे.

Next Article

Exit mobile version