16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेजलोभियों ने ली विवाहिता की जान

करपी/वंशी(अरवल) : वंशी ओपी क्षेत्र के धरनई टोला नंदू विगहा गांव निवासी कांती देवी (22 वर्ष) को दहेज लोभियों ने जहर देकर मार डाला. इस संबंध में विवाहिता के भाई वीरेंद्र विंद के बयान पर पति, सास व देवर को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वीरेंद्र ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि […]

करपी/वंशी(अरवल) : वंशी ओपी क्षेत्र के धरनई टोला नंदू विगहा गांव निवासी कांती देवी (22 वर्ष) को दहेज लोभियों ने जहर देकर मार डाला. इस संबंध में विवाहिता के भाई वीरेंद्र विंद के बयान पर पति, सास व देवर को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वीरेंद्र ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बहन की शादी वर्ष 2010 में मधुसुदन विंद से हुई थी, तभी से बहन के ससुरालवाले दहेज में साइकिल व सोने का चैन की मांग करते आ रहे थे. हालांकि हमने अपने बहन की खुशी के खातिर साइकिल तो दे दिया, लेकिन सोने के चैन देने में असमर्थता जाहिर की.

फिर भी ससुराल पक्ष के लोग सोने के चैन के लिए बहन को प्रताड़ित करते कर रहे थे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी की तुम्हारी बहन की हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में हम अपने गांव बरही से भागे-भागे नंदू बिगहा पहुंचे, जहां लोग शव को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहे थे. हमने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत बरही गांव की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें