Loading election data...

Bihar News: अरवल में पंखे से लटका मिला महिला का शव, आए दिन पति-पत्नी में होते रहता था झगड़ा…

Bihar News: अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गुठली बिगहा टोला में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. घटना के बाद मृतका का पति और उसके घरवाले घर छोड़कर भाग गए हैं.

By Abhinandan Pandey | September 6, 2024 2:44 PM
an image

Bihar News: अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गुठली बिगहा टोला में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. घटना के बाद मृतका का पति और उसके घरवाले घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वाले ने मृतक के पति और उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय सोनू राजवंशी और उसकी पत्नी कलावती देवी के बीच गुरुवार की देर रात झगड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमेशा दोनों के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा होते रहता था. दोनों की तीन बेटियां हैं. महिला को बेटा नहीं हुआ था इसको लेकर भी परिवारवाले विवाद करते रहते थे.

महिला का पंखे से लटका मिला शव

बता दें कि शुक्रवार की सुबह महिला का शव पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ है. इस मामले में मायकेवालों का कहना है कि महिला के पति ने ही हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर

सात साल पहले दोनों की हुई थी शादी, तीन बेटियां हैं

बता दें कि 7 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. मृतका का मायका अरवल जिला के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के परसन बिगहा में है. महिला की तीन बेटियां हैं. इसमें 6 वर्षीय ज्योति कुमारी, 4 वर्षीय रामावती कुमारी, और दो वर्षीय खुशी कुमारी शामिल है. पति के भाई ने बताया कि परिवार के लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे. पुलिस आई तो देखी कि शव पंखे से लटका हुआ था. बाहर से दरवाजा बंद था.

मृतका की तीनों बेटियों की फाइल फोटो

पुलिस का कहना है कि मृतका के मायकेवालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अस्पताल उद्घाटन से पार्टी ने अश्विनी चौबे को किया किनारे, तो लेटर पर छलका पूर्व मंत्री का दुख

Exit mobile version