Bihar News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये दो बच्चों की मां को एक 21 वर्षीय युवक से प्यार हो गया. दोनों ने जहानाबाद जिले के मनेर के गौरेया स्थान स्थित मंदिर में रविवार को शादी रचा ली. 42 वर्षीय महिला अरवल जिले की निवासी है. जबकि युवक मनेर के शेरपुर गांव का बताया जा रहा है. शादी करने के बाद मामला मनेर थाने पहुंचा, जहां महिला ने कहा कि उसका पति शराबी है, जिसकी वजह से उसे दूसरी शादी करनी पड़ रही है.
फेसबूक पर हुआ प्यार, फिर मंदिर में रचाई शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर के रहने वाले स्वर्गीय राम आज्ञा राय के बेटे प्रमोद यादव हैदराबाद में रहकर गाय-भैंस की दूध दुहाई का काम करता है. इस बीच गुजरात के राजकोट में रह रही अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की 42 वर्षीय महिला व दो बच्चों की मां से फेसबुक के जरिये उसे प्यार हुआ, जिसके बाद महिला और युवक दोनों मनेर आ गए और शादी कर ली.
Also Read: गिरिराज सिंह के बाद अब बिहार में ये महिला मंत्री करेंगी यात्रा, आदिवासियों के बीच गुजारेंगी रात
महिला ने कहा, पति शराबी है इसलिए दूसरी शादी की
इस बात की जानकारी किसी ग्रामीण द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवक व महिला को थाने में बुलाकर पूछताछ की. महिला का कहना था कि उसका पति शराब पीकर उसे मारता-पीटता और कमाता नहीं है. जिससे खफा होकर मैं दूसरी शादी कर ली. पुलिस ने किसी भी प्रकार के शिकायत नहीं मिलने के कारण दोनों को छोड़ दिया.
ये वीडियो भी देखें