पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच हथियार तस्कर कार्बाइन के साथ गिरफ्तार
अरवल पुलिस को बुधवार की सुबह एक बड़ी सफलता मिली. पांच हथियार तस्करों को अत्याधुनिक हथियार और गोलियों के साथ अरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास करीब तीन लाख रुपए नगद भी मिले हैं. अरवल पुलिस के अनुसार पांचों तस्कर हथियार की सप्लाई करने के उदेश्य से यहां पर एकत्रित हुए थे.
पटना. अरवल पुलिस को बुधवार की सुबह एक बड़ी सफलता मिली. पांच हथियार तस्करों को अत्याधुनिक हथियार और गोलियों के साथ अरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास करीब तीन लाख रुपए नगद भी मिले हैं. अरवल पुलिस के अनुसार पांचों तस्कर हथियार की सप्लाई करने के उदेश्य से यहां पर एकत्रित हुए थे.
इस बात की सूचना मिलने के बाद अरवल एसपी के निर्देश पर जिले के किंजर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शंभू यादव, संजित कुमार, अमरनाथ महतो, मंजीत कुमार, अजय कुमार को एक 9 एमएम का एक कार्बाइन हथियार, 11 कारतूस, 9 मोबाइल, एक कार और 2 लाख 85 हजार आठ सौ रुपया नगद बरामद हुआ. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हथियारों की आपूर्ति टिकरी थाना के मऊ गांव निवासी राजदीप शर्मा ने की थी. कार्रवाई में उसके घर से एसटीएफ ने हथियारों की खरीदी में भुगतान किए गए नगद रुपए भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस अरवल थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.