बिहार के अरवल में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. राधेबीघा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार करने वाले उपकरणों को जब्त किया है.
शुक्रवार को एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. एसपी विद्यासागर व डीएसपी राजीव रंजन खुद इस छापेमारी में मौजूद रहे. राधेबीघा गांव पहुंची पुलिस की टीम ने मुकेश कुमार के घर में छापेमारी की गयी. उक्त घर में अवैध हथियार बनाने का काम चोरी-छिपे चल रहा था. पुलिस ने मौके पर से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
अरवल में मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है. करीब 200 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं आशंका जतायी जा रही है कि यहां तैयार होने वाले अवैध हथियारों को जिले व बाहर भी भेजा जाता होगा. बता दें कि हाल में ही मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आए और तमाम जिलों के एसपी के साथ उनकी बैठक हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर अब जिलों को विशेष तैयारी करने को कहा गया है. वहीं चुनाव से पहले एक के बाद एक करके मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे अलग-अलग जिलों में किए जा रहे हैं.