Campus News:आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 5 अगस्त तक करें आवेदन, जानें कब से शुरू होगा नया सत्र
Aryabhatta Knowledge University में संचालित विभिन्न केंद्रों में एडमिशन के लिए पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की स्क्रूटनी छह अगस्त को होगी.
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स एकेयू में संचालित विभिन्न केंद्रों में एडमिशन के लिए पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की स्क्रूटनी छह अगस्त को होगी. एंट्रेंस टेस्ट आठ अगस्त को होगा. रिजल्ट 12 अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. इंटरव्यू 14 अगस्त को होगा. फाइनल रिजल्ट 17 अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन 18 से 20 अगस्त तक होगा. कक्षाएं 21 अगस्त से शुरू हो जायेगी. आवेदन akubihar.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.
इस कोर्स में होगा एडमिशन
स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 30 सीटों, भौगोलिक अध्ययन केंद्र में भूगोल के अंतर्गत एम व एमएससी के लिए 50 सीटों, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक में 20 सीटों, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज में एमएससी में 30 व सर्टिफिकेट इन रिवर मैनेजमेंट में 30 सीटों पर एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी एकेयू के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
पीजी के 12050 सीटों के लिए 31744 आवेदन हुए प्राप्त
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. पीजी रेगुलर कोर्स की 12,050 सीटों के लिए 34831 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 31744 लोगों ने ही आवेदन शुल्क जमा किया है. पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए 3148 में से 1807 लोगों ने शुल्क जमा किया है. पटना में आर्ट्स में कुल 7451, साइंस में 2635 व कॉमर्स में 679 सीटें हैं. वहीं, नालंदा जिले के कॉलेजों में आर्ट्स में 773, साइंस में 452 व कॉमर्स के 60 सीटें हैं. पीजी में नामांकन के लिए सोमवार को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. छात्र कल्याण संकाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पीजी के नियमित कोर्स के साथ-साथ सेल्फ फाइनेंस में नामांकन के लिए 24 जुलाई को पहली मेधा सूची का प्रकाशन होगा, इसके आधार पर 31 जुलाई तक नामांकन स्वीकार किये जायेंगे.
एक अगस्त को नामांकन का वैलीडेशन के बाद दूसरी मेधा सूची तीन को जारी की जायेगी. इसके आधार पर आठ अगस्त तक नामांकन होगा. नौ को नामांकन वैलीडेशन के बाद तीसरी मेधा सूची 11 अगस्त को जारी होगी, इसके आधार पर 17 तक नामांकन होगा. 18 जुलाई को वैलीडेशन के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. पीजी की कक्षाएं 19 अगस्त से आरंभ हो जायेंगी. विश्वविद्यालय के विभाग व विभिन्न कालेजों में लगभग 11 हजार सीटों पर नामांकन होना है.
प्रथम वरीयता मिलने पर नामांकन अनिवार्य
डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को उनके च्वाइस के अनुसार प्रथम वरीयता का विषय एवं स्नातकोत्तर केंद्र मिल जाता है तो उन्हें नामांकन लेना अनिवार्य है. यदि वह नामांकन नहीं लेते हैं तो वह अगली मेधा सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे. वैसे छात्र जिनका द्वितीय या उससे पीछे के क्रम की वरीयता वाले स्नातकोत्तर केंद्र की मेधा सूची में चयन हुआ है और वह नामांकन नहीं लेना चाहते हैं तो उनको स्वत: ऑटो स्लाइड अप देते हुए द्वितीय मेधा सूची में शामिल किया जायेगा. यही प्रक्रिया तृतीय मेधा सूची में भी अपनायी जायेगी. इन तीन चरणों में विद्यार्थी किसी में भी अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं. तीनों चरणों की मेधा सूची के बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो स्पॉट राउंड के आधार पर नामांकन होगा. महाविद्यालय या विभाग द्वारा किसी विद्यार्थी का नामांकन वैलीडेट किये जाने पर संबंधित विद्यार्थी के मोबाइल नंबर पर नामांकित होने का संदेश भेजा जायेगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो विद्यार्थी संबंधित विभाग व महाविद्यालय में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे.
एमएड व लॉ के लिए आज तक आवेदन का मौका
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जुड़े एमएड एवं विधि कॉलेजों में नामांकन के लिए इंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई तक कर सकते हैं. इंट्रेंस टेस्ट 28 जुलाई को होगा. इसमें एमएड नामांकन आवेदन के लिए सामान्य, बीसी वन एवं बीसी टू अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये एवं एससीएसटी अभ्यर्थियों को डेढ़ हजार रुपये देने होंगे. लॉ नामांकन आवेदन के लिए सामान्य, बीसी वन, बीसी टू अभ्यर्थियों को डेढ़ हजार रुपये एवं एससीएसटी अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये देने होंगे. अब तक बीए एलएलबी (5 साल) 308 आवेदन में 168 ने फीस जमा की. एलएलबी (तीन साल) में 803 आवेदन में से 499 लोगों ने शुल्क जमा किया. एमएड में 158 आवेदन में 90 लोगों ने शुल्क जमा किया है.