15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM के जाते ही मछलियों पर टूट पड़े लोग, बोले- मुख्यमंत्री के नाम पर करेंगे फिश पार्टी

Bihar: मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म होते ही वहां मौजूद लोग प्रदर्शनी में लगाई गई मछलियों को लूटकर अपने साथ ले गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए सहरसा जिले के अमरपुर के दौरे पर थे. यहां मुख्यमंत्री के स्वागत में मत्स्य विभाग की ओर से बायो फ्लॉक लगाया गया था, जिसमें कई तरह की मछलियां तैर रही थीं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हुए वहां मौजूद लोगों बायो फ्लॉक में रखी सरकारी मछलियों पर टूट पड़े और उन्हें अपने साथ ले गए. लोगों की इस हरकत को देख अधिकारी सन्न रह गए और बेबस नजर आए.

सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे CM नीतीश

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के सिलसिले में सहरसा के अमरपुर में आए थे. यहां उन्होंने जिले के कहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत दिवारी में स्थित प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में 414.74 करोड़ रू० की लागत से सहरसा जिले में खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट के बीच कोसी नदी पर आर०सी०सी० पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही 5.67 करोड़ रू० की लागत से जिले में निर्मित होने वाले मॉडल थाना भवन का भी शिलान्यास किया.

CM के जाते ही मछली पर टूटे लोग

सीएम नीतीश कुमार जैसे ही परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके अपने हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हुए वहां मौजूद लोग बायो फ्लॉक से मछलियां लूटने के लिए टूट पड़े. देखते ही देखते चंद मिनटों में माहौल बदल गया. युवा से लेकर बच्चों के हाथों में मछली देखी गई. इस बीच बच्चे बायो फ्लॉक के अंदर घुसकर पानी में मस्ती करते देखे गए.

नीतीश कुमार को देखने नहीं मछली के लिए आए थे

मछली लेकर जा रहे युवाओं का कहना था कि वो सीएम नीतीश कुमार को देखने नहीं बल्कि मछली लेने आए थे. मछली लेकर जा रहा युवा दिव्यांशु कुमार ने बताया, “मेरी मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से तो नहीं हुई. लेकिन आज मछलियां जरूर मिल गईं. हम लोगों की नजर मछली पर थी. जैसे ही नीतीश कुमार निकले. वैसे ही हम लोगों ने मछलियां उठा लीं. आज नीतीश कुमार के नाम से मछली पार्टी होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें