Chhapra: महापर्व छठ बीतने के बाद यात्रियों की भीड़ जंक्शन समेत ट्रेनों में उमड़ने लगी है. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कोलकाता और नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, काठगोदाम एक्सप्रेस बलिया सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में स्लीपर कोच से लेकर जनरल कोच तक यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी हुयी थी. यात्रियों की सुरक्षा के मदेनजर रेल प्रशासन भी विशेष चौकसी बरत रहा है. आरपीएफ के जवानों को यात्रियों को सुरक्षित प्रस्थान को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
प्लेटफार्म एक से आठ तक पुलिस बल तैनात
प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर आठ तक आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ हीं यात्रियों को जागरूक करने के लिए उद्घोषणा यंत्र से लेकर माइकिंग भी करायी जा रही है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यात्रियों को जागरुक करते हुए बता रहे हैं की ट्रेनों के पावदान पर बैठकर यात्रा न करें, कतारबध होकर हीं ट्रेनों में चढ़े. प्रवेश द्वार पर भी टीटीइ कर्मियों की प्रतिनुक़्ति की गयी है जो बिना प्लेटफार्म टिकट व यात्रा टिकट के जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं.
जंक्शन पर ही स्वास्थ्य जांच केंद्र बनाया गया
यात्रियों की भीड़ को लेकर सुगम यात्रा के लिए रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बीते गुरुवार को जंक्शन का निरीक्षण किया था. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे. वही जंक्शन पर मेडिकल टीम समेत हेल्थ डेस्क भी बनाया गया है, जहां यात्रियों की किसी भी तरह की परेशानी पर तत्काल सुविधा मुहैया कराया जा रहा है.
बसों व बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भीड़, लोग परेशान
छठ महापर्व बीतने के बाद एक ओर जहां ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, तो वहीं बस स्टैंड पर भी यात्री परेशान दिख रहे है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिलीगुड़ी, रांची, बोकारो, टाटानगर आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को बसों में भी टिकट नहीं मिल पा रहा है. हालांकि किसी तरह यात्री अपने परिवार के साथ गंतव्य तक जाने के लिए मजबूर हैं. कई निजी बसों में लोगों ने छठ से पूर्व हीं टिकट बुक करा लिया है. फिलहाल नई दिल्ली जाने के लिए जिले से एक भी बस का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. विदित हो कि मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने के लिए बसों का परिचालन किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में कई यात्री जो नई दिल्ली व राजस्थान जाने के लिए ट्रेनों मे टिकट कंफर्म नहीं करा पाए वे लोग मुजफ्फरपुर जाकर बस पकड़ रवाना हुये.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के मंत्री का जागा नीतीश प्रेम, बोले- मुझे CM बनाकर बढ़ाया दलितों का सम्मान