22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार आ रहे असदुद्दीन ओवैसी, किशनगंज में गरजेंगे AIMIM सुप्रीमो, जानिए सीमांचल में क्या है कार्यक्रम..

सीमांचल में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. AIMIM फिर एकबार सीमांचल की जंग में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंच रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. चुनाव के ठीक पहले बिहार का सियासी समीकरण बदला है. जदयू फिर एकबार एनडीए का हिस्सा बनी है. वहीं सीमांचल में एकबार फिर से मुकाबला दिलचस्प बनता दिख रहा है. सीमांचल के ही एकमात्र सीट पर विपक्ष को पिछले चुनाव में जीत का स्वाद चखने को मिला था. इसबार भी दोनों गठबंधन समेत अन्य दल अपनी ताकत झोंकने में लग गयी है. इसी क्रम में एआईएमआईएम सुप्रीमो सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपनी तैयारी में जुट गयी है. खुद पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी फरवरी में सीमांचल आ रहे हैं जहां जनसभा को वो संबोधित करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम..

एआईएमआईएम पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचने वाले है. उनका यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर है. AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचेंगे जहां उसी दिन पौआखाली में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि दौरे के दूसरे दिन वो कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा एवं बायसी ब्लॉक में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मुस्लिम बाहुल्य सीट पर पैनी नजर

गौरतलब हो कि बीते लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम तीसरे नंबर पर थी. इस बार इस मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीट पर पार्टी की पैनी नजर है और चुनाव में जीत का दावा अभी से पार्टी के द्वारा किया जा रहा है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और उनके दौरे से एआईएमआईएम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

Also Read: बिहार में सियासी गणित बदला तो सीमांचल की जंग भी हुई दिलचस्प, असदुद्दीन ओवैसी और पप्पू यादव ने भी ठोकी ताल
किशनगंज ने बढ़ायी AIMIM की उम्मीद

बता दें कि किशनगंज में पिछले चुनाव में पार्टी ने अपने बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में AIMIM को जीत तो नहीं हासिल हुई लेकिन किशनगंज की जनता ने उनकी उम्मीदों को बल दिया. AIMIM उम्मीदवार ने सम्मानजक वोट हासिल किए थे. 2 लाख 95 हजार 29 वोट अख्तरुल ईमान को मिले थे. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की थी. एनडीए एकमात्र इसी सीट पर हारी थी. उनकी ओर से जदयू के उम्मीदवार उतारे गए थे जिन्हें 3 लाख 32 हजार 551 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार को 3 लाख 67 हजार 17 वोट मिले थे.

किशनगंज के अलावा अन्य सीटों को लेकर होगा फैसला

इस बार AIMIM कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका अंतिम निर्णय भी पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ही लेंगे. AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने कहा कि पार्टी की ओर से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है. पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि किशनगंज के अलावा और किन सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज सीट पर उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें