19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रामचरितमानस पर संग्राम: JDU का हमला, कहा- शिक्षा मंत्री पहलवानी कर रहे, गलत व्याख्या से फैलेगा भ्रम

बिहार में रामचरितमानस पर गलत बयानी करने वाले सूबे के शिक्षा मंत्री पर जदयू ने हमला बोला है. मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षा मंत्री को नसीहत दी है कि वो गलत तरीके से चौपाइयों की व्याख्या नहीं करें. जानिये क्या बोले अशोक चौधरी..

बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिये तो सूबे की सियासत गरमा गयी है. शिक्षा मंत्री के इस बयानबाजी के बाद उनसे इस्तीफा लेने की मांग भी विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर तेज है. इस बीच अब जदयू की ओर से शिक्षा मंत्री के ऊपर हमला किया गया है. जिसमें उन्हें नसीहत दी गयी है कि गलत तरीके से दोहों की व्याख्या करके वो लोगों को भ्रमित नहीं करें.

मंत्री अशोक चौधरी ने बोला हमला

वरिष्ठ जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. अशोक चौधरी ने रामचरितमानस पर गलत बयानी करने वाले सूबे के शिक्षा मंत्री सह राजद नेता प्रो चंद्रशेखर पर हमला बोला. प्रेस को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान गलत है. रामचरितमानस के ऊपर बहुत से लोगों का विश्वास है. शिक्षा मंत्री को इस तरह से बयान देना उचित नहीं है.

शिक्षा मंत्री को बताया चौपाइयों का सही अर्थ

शिक्षा मंत्री ने कुछ चौपाइयों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और उनपर सवाल खड़े किये थे. अब जदयू नेता सह मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हीं चौपाइयों की पूरी व्याख्या की और बताया कि गलत तरीके से चौपाइ को पेश ना करें. ये बताएं कि किस संदर्भ में कहां ये बोला गया. अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री गलत तरीके से चौपाई पेश करेंगे तो युवाओं के बीच रामचरितमानस को लेकर भ्रम पैदा होगा.

Also Read: आचार्य किशोर कुणाल ने कहा- प्रेम एवं सामाजिक सद्भाव का श्रेष्ठ महाकाव्य है रामचरितमानस…
https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk
हमलोग रामचरितमानस पर सवाल नहीं उठा सकते- अशोक चौधरी

अशोक चौधरी ने कहा कि आखिर मानस में शबरी और मल्लाह कौन थे भला. कहा कि एक चौपाई बोलकर आपने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी और आपके बयान से पूरे महागठबंधन को लेकर एक अवधारणा पैदा कर दी है कि हमलोग रामचरितमानस विरोधी हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार भगवान राम की शोभा यात्रा में शामिल होते हैं. उनके प्रति आदर दिखाते हैं. ये कौन नहीं जानता है भला.

ये शिक्षा मंत्री का निजी बयान

माफी मांगने के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि राजद ने साफ किया है कि ये शिक्षा मंत्री का निजी मामला है. जबकि हम उनके निजी मामले में भी हस्तक्षेप करते हैं और विरोध करते हैं. पूरा बहुजन भगवान राम और रामचरितमानस पर विश्वास करता है. कहा कि राजद ने जब कह दिया है तो ये उनका व्यक्तिगत मामला है. हमलोग किसी भी धर्मग्रंथ पर गलतबयानी नहीं कर सकते. जदयू सभी धर्मों के प्रति आस्था रखती है. वहीं शिक्षा मंत्री का जीभ काटने की बात करने वाले एक संदर्भ में कहा कि जैसे मंत्री पहलवानी कर रहे ऐसे ही ये लोग.. दोनों गलत है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें