Loading election data...

आज से नहीं रहेंगे अशोक, नीरज कैबिनेट मंत्री, अधिसूचना जारी

पिछले छह माह में किसी भी सदन का सदस्य नहीं रहने की संवैधानिक बाध्यता के कारण दोनों मंत्रियों को अपना पद छोड़ना पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2020 6:08 AM

पटना : जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार शुक्रवार से मंत्री नहीं रहेंगे. भवन निर्माण मंत्री डाॅ अशोक चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की विधान परिषद की सदस्यता छह मई, 2020 को समाप्त हो गयी थी.

इसकी छह माह की अवधि गुरुवार को खत्म हो गयी. लिहाजा, पिछले छह माह में किसी भी सदन का सदस्य नहीं रहने की संवैधानिक बाध्यता के कारण दोनों मंत्रियों को अपना पद छोड़ना पड़ा है.

राज्य सरकार के मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस संबंध में गुरुवार की शाम अधिसूचना जारी की. अशोक चौधरी 2014 में विधान परिषद के सदस्य बने थे.

उनकी सदस्यता पिछले मई में खत्म हाे चुकी है. इसी प्रकार नीरज कुमार की सदस्यता भी छह मई को खत्म हो चुकी है.

कोरोना के कारण उनका पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव नहीं कराया जा सका था. हाल में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराया है. मतों की गिनती होनी बाकी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version