Ashok rajpath double decker flyover: पटना में अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. खजांची रोड से पटना विश्वविद्यालय तक सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम पूरा होने के बाद एप्रोच रोड का निर्माण शुरू होगा.
Ashok rajpath double decker flyover: पहले व दूसरे तले मिला कर पांच एप्रोच रोड का निर्माण होना है. पहला एप्रोच रोड बनाने का काम पटना विवि के पास एक-दो दिनों में शुरू होगा. पटना विवि के पास 76 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनेगा. गांधी मैदान से सायंस कॉलेज की तरफ आने के लिए दूसरे तले का इस्तेमाल होगा. इसमें उतरने के लिए पहला एप्रोच रोड पटना विवि व दूसरा एप्रोच रोड सायंस कॉलेज के पास बनेगा. सायंस कॉलेज के पास लगभाग 115 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनना है. गांधी मैदान के पास दूसरे तले पर चढ़ने के लिए लगभग 80 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनेगा.
Ashok rajpath double decker flyover: बीएन कॉलेज के पास पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. सिविल कोर्ट से पटना डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल के बीच पाइलिंग का काम हो रहा है. अंजुमन इस्लॉमिया हॉल से आगे पाइलिंग के लिए सड़क खोदी जा रही है. खजांची रोड से पटना विवि के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर आकार लेने लगा है.
Ashok rajpath double decker flyover: पहले तले पर चढ़ने के लिए पटना कॉलेज के पास एप्रोच रोड बनेगा. यहां पर लगभग 95 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनेगा. सूत्र ने बताया कि पटना कॉलेज के पास मंदिर होने से एप्रोच रोड के निर्माण में बाधा आ रही है. जानकारों के अनुसार दुर्गापूजा के बाद मंदिर को शिफ्ट करने की योजना है. इसके बाद काम शुरू होगा. गांधी मैदान साइड में पहले तले से उतरने के लिए बीएन कॉलेज के पास लगभग 125 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनेगा.
Ashok rajpath double decker flyover: 400 करोड़ से अधिक लागत से बन रहे इस डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उस दौरान भाजपा भी सरकार में थी.
Ashok rajpath double decker flyover: अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर बन जाने के बाद पटना के लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी. अशोक राजपथ पर वाहनों की लंबी कतार अभी लग जाती है. इससे छुटकारा मिलेगा.