20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ पर मिलेगी जाम से मुक्ति, कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बनेगा डबल डेकर रोड

डबल डेकर रोड बनने से पीएमसीएच आने-जाने में जाम की समस्या नहीं होगी. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के लिए पीएमसीएच के पास मल्टीपार्किंग का निर्माण होगा.

पटना. शहर का पहला डबल डेकर रोड कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच बनाने में चार नामी-गिरामी एजेंसियों ने दिलचस्पी दिखायी है. टेंडर में कई एजेंसियां शामिल हुई है.

जानकारों के अनुसार निर्माण करने में एसपी सिंगला सहित अन्य तीन एजेंसियां शामिल हैं. दो तीन दिनों में टेक्निकल बीड फाइनल करने के बाद फायनेंसियल बीड खुलेगा.

कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच लगभग दो किलोमीटर डबल डेकर रोड निर्माण होना है. इसमें एनआइटी से कारगिल आनेवाले निचली सड़क से आयेंगे.

जबकि कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ ऊपर बनी सड़क से जायेंगे. दो साल में रोड का निर्माण होना है. इसके निर्माण पर लगभग 430 करोड़ खर्च होंगे.

पीएमसीएच जाने में नहीं होगी समस्या

डबल डेकर रोड बनने से पीएमसीएच आने-जाने में जाम की समस्या नहीं होगी. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के लिए पीएमसीएच के पास मल्टीपार्किंग का निर्माण होगा.

वहां रैंप बना कर पीएमसीएच परिसर को कनेक्टिविटी दी जायेगी. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय के बगल में कृष्णा घाट जानेवाली सड़क के पास रैंप बना कर कनेक्टिविटी दी जायेगी.

इससे गंगा पथ से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान आनेवाले को भी सुविधा मिलेगी. कारगिल चौक से सौ मीटर आगे से शुरू होकर एनआइटी मोड़ से पहले पहले सड़क उतरेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें