18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत के बाद अधीक्षक को अकेला छोड़कर भाग गए ICU प्रभारी, पूरी घटना जानें…

Bihar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत के बाद भागलपुर के JLNMCH अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. अधीक्षक ने लिखित में माना कि ICU में उस वक्त कोई डॉक्टर नहीं थे. वहीं दो डॉक्टरों को निलंबित किया गया है.

Ashwini Choubey Brother Death: भागलपुर के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में शुक्रवार शाम केंद्रीय वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की मौत हर्ट अटैक से हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीन घंटे तक आइसीयू में हंगामा किया.

ICU से गायब दो डॉक्टर निलंबित

जानकारी पर डीएसपी अजय कुमार चौधरी,बरारी थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी दल बल के साथ पहुंचे.परिजनों एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया. अस्पताल अधीक्षक डॉ एके दास ने परिजनों के आक्रोश को देखते हुए आइसीयू से गायब दो जूनियर चिकित्सक डॉ विनय कुमार एवं डॉ आदित्य वैद्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

सीने में दर्द और सांस लेने में थी परेशानी

आदमपुर के मानिक सरकार निवासी 60 वर्ष भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड निर्मल चौबे को गंभीर हालत में लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. बेटे नीतेश चौबे ने बताया पिता को शाम करीब चार बजे घर में ही सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी. शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी लेकर आये. यहां डॉ एमएन झा की यूनिट में भर्ती किया गया. यहां पर कोई डॉक्टर नहीं थे. हालत को गंभीर को देखते हुए आइसीयू में शिफ्ट किया गया. नीतेश ने बताया पिता को भर्ती किया गया तो वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी.अंत में बिना इलाज पिता की मौत हो गयी.

Also Read: Bihar: खून की उल्टी कर रहे थे मंत्री अश्विनी चौबे के भाई, सबसे बड़े अस्पताल में नर्स के भरोसे चला इलाज, मौत
ICU में ढूंढते रहे डॉक्टर, मरीज ने तोड़ा दम

घटना के बाद भाजयुमो नेता चंदन ठाकुर अपने समर्थकों के साथ आइसीयू स्थिति चिकित्सक चेंबर में हंगामा करने लगे. सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ एके दास पहुंचे . इनको देख भाजयुमो कार्यकर्ता एवं परिजन और आक्रोशित हो गये. चंदन ठाकुर ने आरोप लगाते कहा एक घंटे से ज्यादा वक्त तक हमलोग आइसीयू में चिकित्सक को खोजते रहे. दबाव बनाया तो कहा गया आइसीयू में डॉक्टर ऑन कॉल आते हैं. यहां दो चिकित्सक की तैनाती है. दोनों गायब हैं. नर्स कर्मी से बीपी मापने की मशीन मांगती है तो उनका कहा जाता है यह क्या होता है. आइसीयू में तड़प-तड़प कर मरीज की मौत हो गयी.

लिखित में मानी लापरवाही

परिजन ने मांग करते हुए कहा कि हमें यह लिखित में अस्पताल अधीक्षक दे कि डॉक्टर की लापरवाही से निर्मल चौबे की मौत हो गयी. आइसीयू प्रभारी डॉ महेश कुमार ने लिखित में लापरवाही मानी. इस बात पर अस्पताल का मुहर लगाने की मांग परिजन करने लगे. मुहर खोजने का बहाना बना यहां से डॉ महेश निकल गये. परिजनों के बीच अधीक्षक डॉ एके दास अकेले रह गये. अंत में अधीक्षक ने दो चिकित्सकों को निलंबित कर इस पत्र को परिजनों को दिया. यहां से शव लेकर परिजन आइसीयू से निकल गये.

इन चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप

निर्मल चौबे को डॉ एमएम झा के यूनिट में भर्ती किया गया था.आइसीयू में शाम को पीजी दूसरे वर्ष के डॉ विनय कुमार एवं डॉ आदित्य वैद्य की ड्यूटी थी.दोनों आइसीयू से गायब थे. परिजनों के दबाव में अधीक्षक ने डॉ विनय एवं डॉ आदित्य को निलंबित कर दिया.

अधीक्षक बोले..

मरीज को गंभीर हर्ट अटैक आया था. इमरजेंसी में इलाज कर इनको आइसीयू में शिफ्ट किया गया. हम भी लगातार कॉल पर मरीज का हाल डॉक्टर से ले रहे थे. परिजनों के आरोप के बाद मैंने आइसीयू इंचार्ज से बात की तो बताया गया जिस वक्त मरीज को भर्ती किया गया था उस वक्त यहां डॉक्टर नहीं थे. जिसके बाद दोनों गायब डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

डॉ एके दास, अस्पताल अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

बोले डीएसपी

शांति व्यवस्था कायम करा दी गयी है. परिजनों को कहा गया है जो शिकायत है वह लिखित में दें. हर आरोप की जांच होगी. लापरवाही करनेवालों पर एक्शन होगा.

अजय कुमार चौधरी, डीएसपी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें