19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी होने से दुखी हैं अश्विनी चौबे, नीतीश सरकार को घेरने के चक्कर में खुद घिर गये केंद्रीय मंत्री

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर हमला करते हुए उन्होंने बिहार पर ही टिप्पणी कर दी. अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले भाजपा नेता एक बार फिर बिहार को लेकर दिये अपने इस बयान से चर्चा में हैं.

पटना. बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिहारी होने पर दुखी हैं. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर हमला करते हुए उन्होंने बिहार पर ही टिप्पणी कर दी. अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले भाजपा नेता एक बार फिर बिहार को लेकर दिये अपने इस बयान से चर्चा में हैं. नीतीश कुमार को घेरने के चक्कर में इस बार खुद ही घिर गये हैं.

रोजगार नहीं युवाओं को हथियार दे रही सरकार

बिहार में बढ़ते अपराध में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की ये सरकार रोजगार क्या देगी, युवाओं को हथियार दे रही है. रोजगार देने का जिस प्रकार से भारत सरकार काम कर रही है, मुझे दुख है कि मैं बिहार का हूं, लेकिन बिहार की ये गूंगी-बहरी सरकार युवाओं को फिर से हथियार देने के लिए विवश किया है. जो कलम से लिखते थे, अब वो लाठी पकड़ने के लिए तैयार हो गया है. यह लाठीतंत्र की सरकार है

बिहार के युवाओं की हकमारी कर रही सरकार

वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस ट्वीट पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब बिहार में उत्तर प्रदेश के लोग भी आकर परीक्षा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद किया जा रहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के लोगों की हकमारी करने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने की है. बिहार में जो भी वैकेंसी निकल रही है, अन्य प्रदेश के लोग आकर यहां के लोगों का हक मार रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर यहां के छात्रों ने आंदोलन भी किया था, लेकिन बिहार सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जो कुछ भी यहां हो रहा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक पर बोले चौबे

वहीं मुंबई में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेंगलुरु की बैठक में भी गए थे. वहां से भी कुछ नहीं मिला और इस बार मुंबई की बैठक में जा रहे हैं. आप समझ लीजिए कि वहां भी दूल्हा कोई मिलने वाला नहीं है और फिर वह मुंह लटकाकर पटना लौटेंगे.

रोजगार मेले का आयोजन

पटना में भी आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, एसएसबी के महानिरीक्षक पंकज दराद और पीआईबी के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने संयुक्त रुप से किया. पटना में तीन सौ उन्नीस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. केन्द्रीय मंत्री श्री चौबे ने पच्चीस अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. युवाओं को तेज गति से सरकारी नौकरी भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें