‘लालू यादव की बेटी को सरकारी और निजी कार्यक्रम में अंतर नहीं पता..’, अर्जित चौबे का पलटवार
बैठकों में नेताओं के साथ उनके करीबियों के भी शामिल होने का मामला गरमा गया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी ने मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पर तसवीरों के साथ हमला बोला तो अब अर्जित चौबे ने भी पलटवार किया है.
Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब भाजपा और राजद दोनों एकदुसरे पर अधिक हमलावर हैं. हाल में ही तेज प्रताप यादव के एक सरकारी बैठक में उनके बहनोई यानि लालू यादव के दामाद के शामिल होने के बाद तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. भाजपा ने इसे हथियार बनाया और लालू परिवार के शासन तरीके पर हमला किया. वहीं अब राजद व लालू यादव की बेटी ने भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के उन तस्वीरों से हमला बोला है जिसमें मंत्री के साथ उनके पुत्र भी दिख रहे हैं. इस आरोप पर अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे ने पलटवार किया है.
राजद ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की तस्वीरों को साझा किया
तेजप्रताप यादव के साथ विभागीय बैठक में उनके बहनोई शैलेश के शामिल होने का मामला गरमाया तो राजद के आधिकारिक प्रवक्ता चितरंजन गगन ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की तस्वीरों को साझा किया जिसमें उनके बेटे अर्जित चौबे एक कार्यक्रम में साथ हैं.
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने अर्जित पर हमला बोला
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी भाजपा नेता पर निशाना साधा और अश्विनी चौबे पर हमला बोला. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर तसवीरों को शेयर कर लिखा कि – ”अरे ये तो वही संस्कारी पिता चौबे का तलवार भांज बेटा है… मंत्री पिता का बेटा मीटिंग में संस्कारी तलवार बांटने आया होगा…” रोहिणी ने अर्जित के लिए दंगाई पुत्र जैसे शब्द तक कह दिये.
Also Read: बिहार में कम मंत्री पद मिलने से कांग्रेस नाराज, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया बयान…
भाजपा नेता अर्जित चौबे का पलटवार
इस आरोप पर मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र सह भाजपा नेता अर्जित चौबे ने पलटवार किया. वो इस मुद्दे पर बोलने फेसबुक पर लाइव आए. साथ उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल से लिखा कि राजद मेरे संदर्भ में तथ्यहीन बातों को बताकर बिहार के लोगों के आंखों में धूल झोंक रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी पर हमला बोलते हुए अर्जित ने कहा कि उन्हें सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है
भाइयों की तरह ही अज्ञानता का परिचय दे रहीं रोहिणी- अर्जित चौबे
अर्जित चौबे ने रोहिणी के लिए लिखा कि वो अपने भाइयों की तरह ही अज्ञानता का परिचय दे रही हैं. राजद के बारे में उन्होंने लिखा कि ये परमज्ञानियों की पार्टी है और इनके नेता दसवीं पास नहीं कर पाते. इस दल को सरकारी और निजी कार्यक्रम में अंतर नहीं पता है. अर्जित ने तेजस्वी यादव के साथ विभागीय बैठकों में उनके सलाहकार संजय यादव के बैठने को भी मुद्दा बनाया और हमला बोला.
Posted By: Thakur Shaktilochan