एशियन अंडर -19 रग्बी चैंपियनशिप के लिए बिहार के चार बालिका और चार बालक खिलाड़ियों का हुआ चयन
नेपाल के काठमांडू में 10-11 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले एशियन अंडर -19 रग्बी चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को भारतीय रग्बी टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय रग्बी टीम में बिहार के चार बालिका और चार बालक खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
नेपाल के काठमांडू में 10-11 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले एशियन अंडर -19 रग्बी चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को भारतीय रग्बी टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय रग्बी टीम में बिहार के चार बालिका और चार बालक खिलाड़ियों का चयन हुआ है. भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर बालेबाड़ी स्टेडियम, पुणे में आठ नवंबर से छह दिसंबर तक लगा हुआ था, इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे भारत से 30 बालक और 30 बालिका खिलाड़ी शामिल हुए थे.
बिहार के आठ खिलाड़ियों का हुआ चयन
भारतीय रग्बी टीम में बिहार से बालिका वर्ग में आरती कुमारी, सपना कुमारी, धर्मशिला कुमारी और अर्चना कुमारी का चयन हुआ है. वहीं बालक वर्ग में अरमान आलम, हर्ष राज, सौरभ कुमार और राजू कुमार का चयन हुआ है. इसके साथ ही अरमान आलम को अंडर -19 भारतीय रग्बी टीम का कप्तान भी बनाया गया है, जो बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
10 देश चैंपियनशिप में ले रहे हिस्सा
नेपाल में आयोजित हो रहे इस चैंपियनशिप में दुनिया के 10 देश हिस्सा ले रहे हैं. चयनित खिलाड़ियों को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मयूख, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रियशी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज राज, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक व रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी.