17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट कार्ड देने की बात कह पूछा ओटीपी, बताते ही उड़ा लिये 45 हजार

Gopalganj News : साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर एक महिला के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये हैं.

साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर एक महिला के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

OTP बताते ही उड़ा लिये 45 हजार

कटेया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी पार्वती देवी ने दिये गये आवेदन में बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और क्रेडिट कार्ड देने के लिए ओटीपी मांगा गया. उन्होंने ओटीपी बता दिया, जिसके बाद उनके खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये.

अपराधियों की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है

साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर अपराधियों की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस घटना से लोगों को साइबर अपराध के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. लोगों को अज्ञात नंबरों से आने वाले फोन कॉल पर ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें