साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर एक महिला के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
OTP बताते ही उड़ा लिये 45 हजार
कटेया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी पार्वती देवी ने दिये गये आवेदन में बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और क्रेडिट कार्ड देने के लिए ओटीपी मांगा गया. उन्होंने ओटीपी बता दिया, जिसके बाद उनके खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिये.
अपराधियों की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है
साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर अपराधियों की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस घटना से लोगों को साइबर अपराध के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. लोगों को अज्ञात नंबरों से आने वाले फोन कॉल पर ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी चाहिए.