मां ने बेटे की मांगी डेडबॉडी, थानेदार ने मारा थप्पड़, एएसपी ने सब के सामने लगायी क्लास

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची. इसके कुछ देर बाद ही सचिवालय की Asp काम्या मिश्रा भी वहां पहुंच गई. Asp को जब पूरी बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले जाम हटवाया फिर सबके सामने ही बेउर थानेदार की फोन पर ही जमकर क्लास ले ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 10:00 PM

राजधानी पटना के बेउर थानेदार अतुलेश कुमार पर में महिलाओं ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि वो अपने बेटे की लाश मांगने थाना गईं थी. थानेदार इसपर नाराज हो गए और उन्होंने मृतक की मां को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली गलौज भी किया. इससे नाराज स्थानीय लोग थाना से निकले और अनीसाबाद गोलंबर पर बैठ गए. इस कारण तीन तरफ से सड़क जाम हो गया. गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. जाम में स्कूल बस और कैदियों से भरी गाड़ी भी फंस गई. इसको सूचना मिलने पर सचिवालय की Asp काम्या मिश्रा को लगी तो वो तत्काल वहां पहुंची और पहले जाम हटाया और फिर थानेदार की जमकर क्लास लगा दी.

विक्की की मां आशा देवी के अनुसार आज वो बहु को लेकर थाना पर गई थीं. पुलिस से अपने बेटे की लाश मांग रही थी. इसपर थानेदार ने खुद उन्हें और उनकी बहु को थप्पड़ मारा. आरोप है कि थानेदार ने उन्हें गंदी गाली भी दी. फिर थाना से भगा दिया. इससे नाराज लोग अनीसाबाद गोलंबर को जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची. इसके कुछ देर बाद ही सचिवालय की Asp काम्या मिश्रा भी वहां पहुंच गई. Asp को जब पूरी बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले जाम हटवाया फिर सबके सामने ही बेउर थानेदार की फोन पर ही जमकर क्लास ले ली.

Next Article

Exit mobile version