विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के चार विधायकों को चेताया, बोले- आचरण सुधारें नहीं तो कर देंगे निष्कासित
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में भाजपा हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रश्नकाल बाधित करने का प्रयास करती है. सदन में विपक्ष के रवैये पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने गहरी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को सदन में हंगामे के बाद अध्यक्ष ने कड़े लहजे में भाजपा के चार विधायकों को चेतावनी दे दी है.
पटना. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में भाजपा हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रश्नकाल बाधित करने का प्रयास करती है. सदन में विपक्ष के रवैये पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने गहरी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को सदन में हंगामे के बाद अध्यक्ष ने कड़े लहजे में भाजपा के चार विधायकों को चेतावनी दे दी है. अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि भाजपा के विधायक अपने आचरण को सुधारें, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
आसान पर अंगुली दिखाया जा रहा
सदन में विपक्ष के हंगामे पर अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन शुरू होने के दूसरे दिन से ही विपक्ष के द्वारा आसान पर अंगुली दिखाया जा रहा है. भाजपा के सदस्य सदन में न सिर्फ टेबल को पीटते हैं, बल्कि सदन में अशोभनीय आचरण करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा, जनक सिंह, लखेद्र पासवान का आचरण निंदनीय हैं. अगर इसी तरह के आचरण विरोधी पक्ष का रहेगा, तो संसदीय कार्य मंत्री से राय लेकर उन्हें सदन से निष्कासित कर दिया जाएगा. अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा कार्रवाई की बात कहने के बाद भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई है.
विधायक उनकी चेतावनी से डरनेवाले नहीं
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सभाध्यक्ष की चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के विधायक उनकी चेतावनी से डरनेवाले नहीं है. आचरण सुधारने की जरुरत भाजपा सदस्यों को नहीं बल्कि उन लोगों को है जो जंगलराज चलाते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अवध बिहारी चौधरी भाजपा विधायकों के भी अध्यक्ष हैं. उन्हें हर सदस्य को सुनना चाहिए. आसन का संरक्षण हर सदस्य को मिलना चाहिए. जनता के मुद्दे उठाने से सदन में कोई हमें नहीं रोक सकता है.