गंगा पाथ-वे में मिलाना है अटल पथ, फेज दो के लिए चाहिए एफसीआइ से 1.13 एकड़ जमीन, राज्य कैबिनेट जायेगा प्रस्ताव
अटल पथ फेज दो के निर्माण में जमीन समस्या का हल शीघ्र निकलेगा. सड़क निर्माण में एफसीआइ से जमीन लेने में समस्या आ रही है. निर्माण के लिए 1़ 13 एकड़ जमीन की जरूरत है. एफसीआइ से जमीन लेने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेज कर मंजूरी लेने की तैयारी है.
पटना. अटल पथ फेज दो के निर्माण में जमीन समस्या का हल शीघ्र निकलेगा. सड़क निर्माण में एफसीआइ से जमीन लेने में समस्या आ रही है. निर्माण के लिए 1़ 13 एकड़ जमीन की जरूरत है. एफसीआइ से जमीन लेने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेज कर मंजूरी लेने की तैयारी है. जहां एफसीआइ से जमीन की खरीद पर निर्णय लिया जाना है.
अटल फेज दो का निर्माण होने से गंगा पाथ वे सड़क की कनेक्टिविटी हो जायेगी. इसके अलावा एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड व जेपी सेतु से उत्तर बिहार की ओर जाना और आसान हो जायेगा.
सड़क बनने से बढ़ेगी कनेक्टिविटी : दीघा से आगे सड़क निर्माण होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. सड़क गंगा पाथ वे के अलावा एम्स-दीघा व जेपी सेतु से कनेक्टिविटी होगी. इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी.
गंगा पाथ-वे में मिलाना है फ्लाइओवर को
पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अटल फेज वन का काम कंपलीट है. दीघा से आगे फेज दो का निर्माण होना है. दीघा में फ्लाइओवर का निर्माण हो चुका है. उसके आगे सड़क निर्माण कर गंगा पाथ-वे में मिलाना है. इसके लिए एफसीआइ की जमीन आड़े आ रही है.
जमीन नहीं मिलने से काम बाधित है. जमीन की समस्या सुलझाने के लिए पहले भी एफसीआइ से कागजात की मांग की गयी थी. लेकिन, एफसीआइ की ओर से कागजात जमा नहीं किया गया है.
इस मामले को लेकर तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी बैठक हुई थी. सूत्र ने बताया कि एफसीआइ से जमीन की खरीद के लिए अब प्रस्ताव कैबिनेट जायेगा. 1.13 एकड़ जमीन के लिए लगभग 12 करोड़ देना होगा.
Posted by Ashish Jha