खुलासा: अतहर युवकों को ट्रेनिंग दिलाकर कराता था स्लीपर सेल में शामिल, अरमान के पास थी फंड की जिम्मेदार
Bihar News: यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार पीएफआइ से जुड़े अधिवक्ता नुरुद्दीन जंगी के साथ सिविल कोर्ट के अंदर सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने सत्तू पार्टी की. इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है.
पटना. पीएफआई के अतहर को युवकों को प्रशिक्षण दिला कर स्लीपर सेल में शामिल करने की जिम्मेदारी थी, जबकि अरमान मलिक को हर जगह पर खुले कार्यालय को आर्थिक मदद का दायित्व मिला था. सूत्रों के अनुसार, अतहर पटना व मुजफ्फरपुर जिले में मीटिंग कराता था और प्रशिक्षक को बुला कर युवकों को हथियारों का प्रशिक्षण दिलाता था. फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित कार्यालय में अतहर ने कई बार युवकों के साथ मीटिंग की थी. साथ ही वह मदरसों में घूम-घूम कर युवकों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता था.
बिजनेसमैन से मदद लेता था
अरमान फंडिंग के लिए एक धर्म विशेष के बिजनेसमैन से मदद लेता था. इसके अलावा वह खुद प्रोपर्टी डीलर का काम करता था और इससे भी उसे अच्छी आय हो जाती थी. अरमान ने अलबा कॉलोनी में एक कॉपरेटिव सोसाइटी भी बनायी थी और वहां रहने वाले अधिकतर लोगों से प्रतिमाह 600 रुपये लेता था, जबकि जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि उसकी सोसाइटी निबंधित तक नहीं थी.
नुरुद्दीन के साथ पुलिस ने की सत्तू पार्टी!
यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार पीएफआइ से जुड़े अधिवक्ता नुरुद्दीन जंगी के साथ सिविल कोर्ट के अंदर सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने सत्तू पार्टी की. इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब तीन की संख्या में रहे सुरक्षाकर्मी रविवार को उसे सिविल कोर्ट में उपस्थित कराने के लिए ले गये थे. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. खास बात यह है कि सत्तू का पैसा भी नुरुद्दीन ने ही दिया था. यहां तक कि उसके हाथों में हथकड़ी भी नहीं थी. सत्तू पीने के दौरान नुरुद्दीन कुछ लोगों से बात भी कर रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. मालूम हो कि नुरुद्दीन को पटना पुलिस व एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. यह मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है और पीएफआइ के लिए काम करता था.
Also Read: बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट: छह को छोड़ बाकी सब करोड़पति, 60 में 38 विधान पार्षद के खिलाफ आपराधिक मामले
दोनों को पूछताछ के बाद भेजा गया बेऊर जेल
अतहर व अरमान को दो दिनों के रिमांड पर लाया गया था. इस दौरान दोनों से पहले अकेले-अकेले पूछताछ की गयी और फिर आमने-सामने बैठा कर सवाल पूछेगये. सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ने पहले तो अपनी संलिप्तता से इन्कार कर दिया. लेकिन, बाद में टूट गये और सवालों के जबाव देते गये. इन दोनों से गुप्त रूप से एससी एसटी थाने में पूछताछ की जा रही थी. दो दिनों के रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से वापस जेल भेज दिया गया.सूत्रों का कहना है कि इन दोनों को फिर से रिमांड पर लेने के लिए पुलिस आवेदन दे सकती है.