Atiq Ahmad Killed: अतीक और अशरफ की हत्या पर आयी राजद की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछ दिया बड़ा सवाल
Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दोषी अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने हत्या कर दी गयी. इस मामले में अब राजनीति भी गर्म हो गयी है.
Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दोषी अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने इस घटना को अंजाम प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में उस वक्त दिया जब उनका मेडिकल कराने के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया था. बताया जा रहा है कि मीडियाकर्मियों के वेष में तीन अपराधी उससे सवाल पूछने के बहाने, करीब पहुंचे और गोली मार दिया. अब मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गर्म हो गयी है. विपक्ष एकजुट होकर योगी सरकार पर हमलावर हो गयी है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद ने बड़ा सवाल पूछा है.
यूपी में जंगलराज है या कानून का राज?- राजद
उत्तर प्रदेश में हुए इस हत्याकांड के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद और उसके भाई को शूटर द्वारा मार दिया जाता है. हत्या करने वाले शूटर पार्टी विशेष का नारा लगाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता है या संरक्षण? क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज? जनता तय करे. बता दें कि हत्या के बाद से राज्य के लगभग सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Also Read: अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की गोली मार कर हत्या, मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गयी हाई लेवल बैठक
अतीक के बेटे का पुलिस ने किया था एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में दोषी अतीक अहमद के बेटे असद और नामजद अभियुक्त गुलाम की भी मौत हो चुकी है. उन्हें झांसी के पास यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया था. हालांकि, अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों का नाम लवलेश, सुन्नी और अरुण बताये जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों की अतीक के साथ में काफी पुरानी दुश्मनी थी. वो लोग प्रयागराज के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं.