शाइस्ता परवीन का नाम सुनकर लोग बिहार की इस लेडी डॉन को कर रहें याद, चलती गाड़ी से करती थी अपहरण, पढ़े कहानी

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही है. लेकिन शाइस्ता परवीन का नाम सुनकर लोग बिहार की इस लेडी डॉन को याद कर रहे है. इस लेडी डॉन का नाम है, पूजा पाठक. बताया जाता है कि एक जमाने में बिहार में पूजा पाठक का खौफ हुआ करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 5:37 PM
an image

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही है. वहीं, शाइस्ता परवीन का नाम सुनकर लोग बिहार की इस लेडी डॉन को याद कर रहे है. इस लेडी डॉन का नाम है, पूजा पाठक. बताया जाता है कि एक जमाने में बिहार में पूजा पाठक का खौफ हुआ करता है. चलती गाड़ी से लोगों के अपहरण की खबरे सामने आती थी. पूजा ने अपने पति से जेल में शादी रचाई थी. जेल में ही एकांतवास में पति से मुलाकात भी होती थी. इसके बाद इसने जेल में बच्चे को जन्म दिया.

मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है पूजा

पूजा पाठक के खिलाफ कई थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट सहित करीब 2 दर्जन मामले दर्ज है. यह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा काशोपुर गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार की बेटी है. किसी जमाने में पूजा पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट हुआ करती थी. वह जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी. इसके लिए उसने अपराध का रास्ता चुना. बताया जाता है कि पूजा सड़क किनारे खड़ी होकर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और सुनसान जगह पर ले जाकर अपने साथियों के साथ मिल वाहन चालक को नशे की सुई देकर बेहोश कर देती थी. इसके बाद सभी मिलकर लूटकांड की वारदात को अंजाम देते थे.

Also Read: IIT इंजीनियर ने दुबई की नौकरी छोड़ गर्लफ्रेंड के लिए अपराध की दुनिया में रखा कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाइस्ता परवीन भी बनना चाहती थी डॉन

वहीं, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी कभी डॉन बनना चाहती थी. पुलिस का दावा है कि शाइस्ता परवीन अतीक की काली दुनिया में शामिल हो गई थी. इसी तरह पूजा भी जुर्म की दुनिया में अपनी जगह बनाना चाहती थी. खास बात यह है कि पूजा और शाइस्ता दोनों का ही जेल से रिश्ता रहा है. शाइस्ता के पिता पुलिस में थे. पुलिस थाने और चौकियों में उसका बचपन बीता है. दूसरी ओर पूजा ने तो जेल में शादी ही रचा ली और अपनी बच्ची को भी जन्म दिया.


साल 2013 में हुई थी गिरफ्तारी

16 जुलाई 2013 को वाहन लूट के दौरान तरियानी पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद, वृन्दावन गांव से लूट की स्कॉर्पियो सहित पूजा पाठक और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, नशे की सुई, निडिल, पिस्टल सहित कई आपत्तिजनक सामान को पुलिस ने जब्त किया था. गिरफ्तारी के बाद पूजा को शिवहर जेल में रखा गया था. इसी जेल में मुकेश भी था. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ. फिर इन्होंने साल 2014 में जेल में ही शादी कर ली. इसका गवाह तत्कालीन एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, एसडीओ, जेलर रामचन्द्र साफी आदि आलाधिकारी थे. इसके बाद पूजा जेल में ही गर्भवती हुई. इस बात के सामने आने के बाद कई जेल अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई. आपको बता दें कि मुकेश फिलहाल जेल में बंद है. लेकिन उसका आतंक आज भी है. वहीं, किडनैपिंग क्वीन पूजा का आतंक लंबे समय तक नहीं चला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

Exit mobile version