अतीक-अशरफ हत्याकांड: यूपी SIT जांच में सामने आया बिहार कनेक्शन! मुंगेर की पिस्टल से मारी थी गोली, जानें डिटेल

अतीक-अशरफ हत्याकांड: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में यूपी SIT का बड़ा खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों माफिया को गोली मारने के लिए दो जिगाना पिस्टल के साथ एक देशी पिस्टल का भी इस्तेमाल किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 12:11 PM

अतीक-अशरफ हत्याकांड: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में बिहार एंगिल भी जुटता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी SIT का बड़ा खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों माफिया को गोली मारने के लिए दो जिगाना पिस्टल के साथ एक देशी पिस्टल का भी इस्तेमाल किया गया था. ये हथियार बिहार के मुंगेर में बनाया गया था. यूपी पुलिस के इस खुलासे के बाद बिहार पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. बता दें कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज में कर दी गयी थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

18 सेकेंड में चली थी 20 गोली

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीन अपराधियों ने 18 सेकेंड में करीब 20 राउंड फायरिंग की थी. इसमें अतीक अहमद को नौ और उसके भाई अशरफ को 5 गोलियां लगी थी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीन गोलियां मुंगेर में बनी पिस्टल से चली थी. हालांकि, मामले में मुंगेर के एसपी जग्गनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि मीडिया में आयी खबरों को देखा है, लेकिन हमें किसी एजेंसी या पुलिस विभाग से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. अगर, यूपी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी दी जाती है तो हम उसकी जांच करेंगे.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन

पत्रकारों के साथ चलते हुए आए थे अपराधी

उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए प्रयागराज में अस्पताल लेकर आयी थी. पत्रकार चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे. इसी बीच हमलावर भी पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी. फिर अशरफ पर फायरिंग करने लगे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद हमलावर वहां से भागे नहीं बल्कि वहीं डटे रहें. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, हमला में इस्तेमाल दो जिगाना पिस्टल और एक देशी पिस्टल बरामद किया. अब बताया जा रहा है कि ये पिस्तल मुंगेर का बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version