22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीक-अशरफ की हत्या को पप्पू यादव ने बताया नरसंहार, ट्वीट में लिखा- खूब करो नंगा नाच, समय आने पर…

Atiq ashraf news: यूपी में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर बिहार में सियासी माहौल गरमाया है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हमला बोला है. एक के बाद एक करके आए कई ट्वीट के जरिए पप्पू यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. जानिए क्या बोले पप्पू यादव..

Atiq Murder News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की (atif ashraf news) हत्या पुलिस कस्टडी में कर दी गयी. प्रयागराज में जब मेडिकल चेकअप के लिए दोनों को ले जाया जा रहा था उस दौरान कुछ युवक पत्रकार बनकर मीडियाकर्मियों के बीच आ गये और ताबड़तोड़ फायरिंग अतीक व अशरफ पर कर दी. दोनों की मौत इस घटना में हो गयी. वहीं अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद बिहार की सियासत इस मुद्दे पर गरम है और जाप सु्प्रीमो पप्पू यादव ने इस हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सत्ता संरक्षित प्रायोजित आतंकवाद…

अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए. पप्पू यादव ने इस हत्याकांड को नरसंहार कहस. वहीं भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सवाल किया कि क्या सत्ता संरक्षित प्रायोजित आतंकवाद का इससे बड़ा कोई उदाहरण होता है? वहीं रामराज को लेकर तंज कसते हुए लिखा कि जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है.


Also Read: बिहार का एनकाउंटर: CM बने लालू यादव तो एक बाहुबली हुआ ढेर, सियासी मैदान में उतरने वाला था गैंगस्टर ‘सम्राट’
…वही नंगा नाच होता है जो इलाहाबाद में अभी हुआ

पप्पू यादव ने लिखा कि ‘संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो इलाहाबाद में अभी हुआ है.पांच साल के पाप से बचने के लिए पुलवामा, 40 जवानों की शहादत की जवाबदेही पर जवाब न सूझा फिर अतीक, अशरफ़ और क़ानून व्यवस्था का नरसंहार. वक्त तुम्हारा है, खूब करो नंगा नाच..समय आने पर कुदरत करेगा तुम्हारा भी इंसाफ़!


इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पप्पू यादव का सवाल

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने एंकरों को रक्तपिपासु कहा और सवाल किए कि अतीक बंधुओं की हत्या करने वाले आतंकवादियों की भी गाड़ी पलटने की क्या वो मांग करेंगे. क्या उनके एनकाउंटर के लिए भी माहौल बनाएंगे? पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस सरकार का कोई इक़बाल न होता है, व्यवस्था चरमराई होती है वह एनकाउंटर का एडवेंचर खेल सच छुपाती है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें