PHOTOS: पटना में ऑटो हड़ताल का नजारा, सिर पर सामान उठाकर पैदल चल रहे लोग, देखिए तस्वीरें..
पटना में ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर ऑटो चालक अड़े हुए हैं और रविवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग पैदल चलने को मजबूर हैं. देखिए पटना की तस्वीरें..
Patna Auto Strike: पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल बीते तीन दिनों से जारी है. ऑटो चालकों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन से शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन बंद होने से लोग सड़कों पर घंटों सवारी गाड़ी का इंतजार करते नजर आये.
Patna Auto Strike: एनडीए व सीडीएस की परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को हड़ताल से परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में परेशानी हुई. वहीं, ऑटो हड़ताल का फायदा उठा कुछ ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला. साथ ही कई ऑटो चालकों ने केवल रिजर्व में ही चलने की बात कही.
Patna Auto Strike: ऑटो हड़ताल होने की वजह से यात्रियों की भीड़ बस की ओर बढ़ती रही. बसों पर लोड आम दिनों के मुकाबले अभी अधिक है.
Patna Auto Strike: बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि जब तक ऑटो चालकों के लिए पटना जंक्शन पर स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, यह हड़ताल जारी रहेगी.
Patna Auto Strike: बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि सोमवार को मांगों को लेकर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. संघ की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें छह सूत्री मांगों की जानकारी दी गयी.
Patna Auto Strike: संघ के राज कुमार झा ने कहा कि पांच सितंबर को शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो व इ-रिक्शा भी बंद किये जायेंगे.
Patna Auto Strike: ऑटो हड़ताल होने की वजह से बाहर से आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने सिर पर बोरे और सामान लेकर पैदल चलने को मजबूर दिखे.
Patna Auto Strike: पटना जंक्शन के बाहर लोग ऑटो का इंतजार करते दिखे. कई लोगों को इस बात की सूचना नहीं थी कि ऑटो हड़ताल है. जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो वो पैदल ही बढ़ गए.महिलाएं व बच्चे भी परेशान रहे.
Patna Auto Strike: यह नजारा पटना जंक्शन के पास का है. जंक्शन के सामने ऑटो कतारबद्ध होकर लगे रहे. यात्री ऑटो चालकों को चलने की जिद करते रहे लेकिन ऑटो चालकों ने मना कर दिया.