PFI News: पीएफआइ का मास्टर ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को बुधवार को अहले सुबह बांसघाट गवंद्रा से गिरफ्तार कर लिया गया. एटीएस, स्थानीय पुलिस व एनआइए के लिए याकूब की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अन्य संदिग्धों की खोज में पुलिस व एटीएस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन याकूब ही हाथ लग सका. याकूब इमादपट्टी चकिया का रहने वाला है. उसे एनआइए के हवाले कर दिया गया है. वह उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, एनआइए ने फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल केस में याकूब समेत छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एटीएस से आग्रह किया था. बुधवार को एटीएस को सूचना मिली की याकूब अपने गांव चकिया के गवंद्रा में देखा गया है. इसके बाद याकूब की गिरफ्तारी हुई है. याकूब की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. याकूब को पीएफआइ का मास्टर ट्रेनर कहा जाता है क्योंकि उसके जिम्मे ही ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी थी.
फुलवारी शरीफ प्रकरण के बाद से वह गायब था. आरोप है कि वह चकिया के गांधी मैदान में पीएफआइ का झंडा लगाकर लोगों को ट्रेनिंग देता था. इस दौरान गांधी मैदान की दीवाल पर विवादित पोस्टर भी लगाये जाते थे. याकूब की तलाश एनआइए और एटीएस सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थीं, लेकिन हर बार वह चकमा देने में कामयाब हो जाता था. हालांकि, इस बार वह एटीएस और मोतिहारी पुलिस को चकमा नहीं दे सका और उसे दबोच लिया गया.
Also Read: NDA के कुछ दल नये गठबंधन I-N-D-I-A में होंगे शामिल? जानिए नीतीश कुमार ने और क्या दावे किए..
पीएफआइ मामले में गिरफ्तार सुल्तान उस्मान खान के पिता अयूब खान है. जो विदेश में काम छोड़ घर पर छोटा सा किराना का दुकान चलाते है. भाई-बहन में सबसे बड़े उस्मान की मां की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उसके पिता अयूब खान पहले विदेश में नौकरी करते थे. मां की मौत के बाद पिता द्वारा दूसरी शादी कर लेने के बाद से सुल्तान उर्फ उस्मान घर पर कम रहता था. इसी क्रम में उसकी संगत पीएफआई से जुड़े लोगों से हुई ,तब से पीएफआई के लिए कार्य करने की बात बतायी जा रही है.
पीएफआइ के मास्टर ट्रेनर सुल्तान उस्मान खान की गिरफ्तारी एटीएस द्वारा की गयी तीसरी गिरफ्तारी है. इसके पूर्व एटीएस की टीम ने हरपुर निवासी इरशाद आलम- पिता नईमुद्दीन अंसारी को मेहसी से तथा मुमताज आलम पिता अनवर हुसैन को पेरीवल्लूर, तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था. मुमताज मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर स्थित वार्ड नंबर पांच का निवासी है. एटीएस को उसकी गिरफ्तारी के लिए दस दिनों तक तमिलनाडु में कैंप करना पड़ा था.
जांच टीम गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों से की गयी पुछताछ के आधार पर अन्य की तलाश कर रही है. इस कड़ी में जांच एजेंसी सरगर्मी से पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारूफ की तलाश कर रही है. इसको लेकर टीम द्वारा उसके घर पर छापेमारी भी की गई. लेकिन वो हर बार चकमा देने में सफल रहा है. सूत्रों की माने तो रेयाज चोरी छिपे प्रायः अपने घर आता रहता है. एटीएस की कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुंअवा स्थित रेयाज के घर के आसपास भी सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.
मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना के विशिष्ठ दल द्वारा आम सूचना के आधार पर आज की कार्रवाई में याकूब खान को गिरफ्तार किया गया. शेष तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कांतेश कुमार मिश्रा,एसपी