Loading election data...

बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद पहुंचा आतंकवाद निरोधक दस्ता, धमाके की जांच में जुटी टीम

भागलपुर के हुसैनाबाद में शनिवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ और एक घर जमींदोज हो गया. इस घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. ब्लास्ट की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है जबकि बम निरोधक दस्ता के बाद अब एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 11:55 AM

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में शनिवार की शाम को हुए धमाके की जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम घटनास्थल पर पहुंची. रविवार की सुबह एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की. शनिवार को हुसैनाबाद के कुरैशी मिस्त्री टोला में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके से एक घर जमींदोज हो गया जबकि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. एक किशोर की मौत इस हादसे में हुई है. वहीं धमाके की जांच के लिए अब एटीएस की टीम भी जुट गयी है.

हुसैनाबाद में जोरदार ब्लास्ट

फिर एकबार ब्लास्ट की घटना से भागलपुर थर्राया है. पिछले साल काजवलीचक की घटना की तरह ही शनिवार की शाम करीब 5 बजे हुसैनाबाद के कुरैशी टोला में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक गयी. स्थानीय अब्दुल गनी का घर इस हादसे में जमींदोज हो गया. उसके बेटे की मौत भी इस हादसे में हुई है.

धमाके की वजह अबतक स्पष्ट नहीं

वहीं अभी भी विस्फोट की वजह सामने नहीं आ सकी है. जब घटना घटित हुई तब कई तरह की बातें चर्चे में रही. कोई सिलेंडर ब्लास्ट का दावा करता दिखा तो कोई बम धमाके का. हालाकि जिस अब्दुल गनी का मकान जमींदोज हुआ, वह बम धमाके का दावा कर रहा है और अपने घर के रसोई गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बता रहा है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में 5 किलोमीटर तक गयी धमाके की गूंज, हुसैनाबाद की घटना ने काजवलीचक ब्लास्ट की दिलाई याद
बम निरोधक दस्ता व एफएसएल टीम भी कर रही जांच

विस्फोट की इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. बम निरोधक दस्ता, एसडीआरएफ, एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. जबकि अगले दिन रविवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की भी एंट्री हो गयी. अब इस धमाके की हकीकत को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और वरीय अधिकारियों को जांच में लगाया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version