बिहार: बांका में घर में घुसकर छात्रा को किया लहूलुहान, नाबालिग को घर से घसीटते हुए साथ ले गए हमलावर

Bihar Crime News: बिहार के बांका में एक छात्रा को घर में अकेला पाकर उसपर बुरी तरह से वार किया और लहूलुहान कर दिया. वहीं नाबालिग लड़की को घर से घसीटते हुए उसे अपने साथ लेकर हमलावर चले गए. जानिए क्या है पूरा विवाद..

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 11:35 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले में बौंसी थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव के नीच टोला में 16 वर्षीय इंटर की छात्रा पर जानलेवा हमला किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. घटना के बाद से छात्रा लापता है. परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर छात्रा को अपने साथ लेकर लापता हो गये हैं. ग्रामीण व पिता वाल्मीकि साह का कहना है कि उसकी पुत्री काजल के गर्दन सहित शरीर के अन्य जगहों पर धारदार हथियार से हमला कर पुत्री को जख्मी अवस्था में हमलावर अपने साथ ले हैं. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है.

हर तरफ फैला मिला खून

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही गांव में हंगामा मच गया. भारी संख्या में ग्रामीण युवक आसपास के इलाके में जख्मी छात्रा को ढूंढने निकले. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. इधर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को देने के बाद एसआइ मनोरंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है. लेकिन अब तक पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर पायी है. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो घर से लेकर गांव की नदी तक करीब 200 मीटर तक खून फैला हुआ है. घर में भी भारी मात्रा में खून फैला है.

जख्मी छात्रा के पिता बोले..

जख्मी छात्रा के पिता के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति से पूर्व से विवाद चल रहा है. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि हो सकता है इस घटना को उसी व्यक्ति के परिजनों ने अंजाम दिया होगा. घटना के बाद से उस व्यक्ति के घर में एक महिला को छोड़ कर कोई नहीं है. उधर जब छात्रा पर हमला किया गया था, तो उस वक्त छात्रा के घर में भी कोई नहीं था. घटना के बाद देर रात छात्रा के माता-पिता ने थाना पहुंच कर पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

Also Read: बिहार: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को दाऊद गैंग का बता रहा था आतंकी
कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को तत्काल घटना स्थल पर भेज कर मामले की पड़ताल करायी गयी है. छात्रा के बरामद होने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

Exit mobile version