बिहार: खगड़िया में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर लाठी व पत्थरों से हमला, 4 पदाधिकारी जख्मी

Bihar news: खगड़िया के गोगरी में कार्रवाई करने गयी गोगरी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम कुछ आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. अचानक पत्थरों व लाठी से पुलिस पर हमला शुरू हो गया. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 7:00 AM

Bihar news: खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. मारपीट और अन्य मामले मं फरार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान चार पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए. पुलिस नामजद आरोपित मो. सोनू और मो. नौसाद को गिरफ्तार करने गयी थी.

छापेमारी करने गयी पुलिस पर लाठी व पत्थर से हमला

गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर नामजद आरोपित व उसके परिजनों ने लाठी व पत्थर से हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने हो गये. जब पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट करने लगा. घटना के बाद गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने अन्य थाना की पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर हमले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

क्या है मामला

गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर में बीते दिन मारपीट और अन्य मामले में 303/22 और 71/23 दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शुक्रवार की देर रात पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर गांव पहुंची. जिसके बाद आरोपित मो. सोनू और मो. नौसाद व मो. कयूम आदि ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया. वो पुलिस पर पथराव करने लगे. जबतक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. हालांकि, पथराव की घटना में आरोपित पक्ष के भी मो. कयूम के साथ कई अन्य घायल हुए हैं. गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घेराबंदी करते हुए नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया.

चार पदाधिकारी और कई पुलिसकर्मी घायल

पथराव की घटना में गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा एसआइ दीपक कुमार, राजीव कुमार, लालबिहारी यादव व मनीष कुमार जख्मी हो गये. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. आरोपित पक्ष से मो. कयूम भी रोड़ेबाजी में जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन नामजद आरोपित मो. सोनू, मो. नौसाद और मो. कयूम की गिरफ्तारी की गयी, जबकि पुलिस पर हमला करने वाले अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version