बिहार: किशनगंज में खदेड़कर पीटते रहे बालू माफिया, दहाड़ पारकर रोते रहे खनन विभाग के कर्मी, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के किशनगंज में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. खनन विभाग की टीम जब अवैध रूप से भंडारण किए बालू की सूचना पर जांच के लिए पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 10:51 AM

बिहार में बालू माफियाओं ने फिर एकबार खनन विभाग की टीम पर हमला किया है. मामला किशनगंज जिले का है. जहां पोठिया प्रखंड के चमरानी घाट में खनन में लगे माफियाओं ने अवैध रूप से भंडारण किया था और इसकी भनक जब खनन विभाग को लगी तो खनन कर्मियों की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची थी. अचानक बालू माफियाओं ने खनन टीम पर हमला बोल दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां दिख रहा है कि बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को घेर लिया है. खाकी में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है. बेरहमी से उन्हें जख्मी किया जा रहा है और अपनी जान बचाने के लिए खनन विभाग के कर्मी भाग रहे हैं. सुरक्षाकर्मी दहाड़ पार-पार कर रो रहे हैं और बालू माफियाओं से बचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.

खनन विभाग की टीम पर हमला

पोठिया प्रखंड के चमरानी घाट में खनन में लगे माफियाओं ने अवैध रूप से भंडारण किये गये बालू की जांच करने गये, सरकारी अधिकारियों व कर्मियों पर हमला कर दिया. जिससे सुरक्षा गार्ड बुरी तरह चोटिल हो गये. जिनका इलाज जिला के सदर अस्पताल में करवाया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के चमरानी घाट में मंगलवार को खनन विभाग के अधिकारी व गार्डों के साथ मारपीट की घटना घटी. मामले को लेकर खनन विभाग के द्वारा पोठिया थाना में एक आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार यह घटना तब घटी जब मंगलवार को 3 बजे बालू के अवैध खनन व ओवरलोडिंग को लेकर खनन विभाग की टीम किशनगंज खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में चमरानी घाट पहुंची. विभाग की गाड़ी व अधिकारियों को देख सभी ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर भाग गये. जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. परंतु इसी बीच 21 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंच खनन विभाग को गाली-गलौच करते हुए हमला बोल दिया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अब पश्चिमी विक्षोभ से होगी कनकनी वाली ठंड की एंट्री, मौसम विभाग ने बता दी तारीख..
सुरक्षा गार्ड हुए जख्मी, एक ट्रैक्टर की ट्रॉली व बाइक जब्त

इस हमले में खनन विभाग के सुरक्षा गार्डों को गंभीर चोटें आयी. वहीं पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया सीओ निश्चय प्रेम व थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. परंतु तब तक घटना करने वाले वहां से भाग चुके थे. वहीं घटनास्थल पर खड़ी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली व बाइक को पोठिया पुलिस ने जब्त किया. जिसे चिचुआबाड़ी ओपी में रखा गया है. घटना को लेकर खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के द्वारा बुधवार की देर शाम पोठिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया. आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जिसके तहत पोठिया थाना में कांड संख्या 262/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया. वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलते ही विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, नामजद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.


दहाड़ पार-पारकर रो रहे जख्मी कर्मी, वीडियो वायरल

बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बालू माफिया व उनके लोग खनन विभाग की टीम पर हमला करते दिख रही है. वर्दीधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है. सुरक्षाकर्मी अपनी जान किसी तरह बचाने में लगे हैं लेकिन माफिया उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. जख्मी सुरक्षाकर्मी दहाड़ पार-पारकर रोते दिख रहे हैं लेकिन माफियाओं ने अपना हमला नहीं रोका. पुलिस मामले में धरपकड़ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version