पटना पुलिस पर हमला: हिरासत में लिए शराब तस्कर को लोगों ने भगाया, गर्दनीबाग के यारपुर में बिगड़ा माहौल

पटना में एक शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. शराब तस्कर को लोगों ने पुलिस हिरासत से छुड़ाकर भगा दिया. वहीं अतिरिक्त पुलिस बलों को मौके पर बुलाया गया और छानबीन तेज की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 7:04 AM

Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शराब मामले में कार्रवाई करने अगर पुलिस की टीम जाती है तो अब शराब तस्कर बेखौफ होकर उनपर हमला करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे वाक्ये अक्सर सामने आते रहते हैं. राजधानी पटना में गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ जब गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस को निशाना बनाया गया और लोगों ने हमला बोल दिया. शराब तस्कर को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर ले भागे.

गर्दनीबाग थाने के यारपुर मुसहरी में हमला

गर्दनीबाग थाने के यारपुर मुसहरी में गुरुवार की रात पुलिस की टीम शराब तस्कर को पकड़ने गयी. इस दौरान उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने कार्रवाई में एक शराब तस्कर को पकड़ लिया लेकिन अचानक लोग इसका विरोध करने लगे और पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान उग्र लोगों ने पुलिस हिरासत से तस्कर को छुड़ा लिया और उसे भगा दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ा देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. लेकिन सभी लोग वहां से तबतक भाग चुके थे.

Also Read: बिहार: भागलपुर में स्कूल वैन पलटने से मासूम की मौत, चक्के में खराबी का पता रहने पर भी जबरन चलवाने से हुआ हादसा
देर रात तक गहमा-गहमी बनी रही

गर्दनीबाग मुसहरी में देर रात तक गहमा-गहमी बनी हुई थी और पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि एक शराब तस्कर के होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद शराब तस्कर को छुड़ा लिया. प्रदेश में कई अलग-अलग जगहों पर लगातार ऐसी घटना पुलिस के साथ पूर्व में भी घटी है.

Next Article

Exit mobile version