बिहार: आरा में पुलिस पर हमला, पथराव करके शराब के धंधेबाजों को छुड़ा ले गए उपद्रवी, 6 जवान जख्मी
बिहार के भोजपुर में शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में 6 जवान जख्मी हो गये जबकि हिरासत में लिए गए चार धंधेबाजों को भी उपद्रवियों ने छुड़ा लिया. पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
बिहार में फिर एकबार पुलिस के ऊपर हमला किया गया है. मामला भोजपुर जिले का है जहां रविवार देर शाम पुलिस की टीम शराब मामले में छापेमारी करने पहुंची थी. शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची टीम जब छापेमारी करने लगी तो शराब के धंधेबाजों ने समूह बनाकर एंटी लीकर फोर्स पर हमला बोल दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी के अरगसंडा-लाल बाजार स्थित बिंद टोली की है.
बिंद टोली में एलटीएफ की टीम के दस्तक देते ही शराब धंधेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उपद्रवियों ने पुलिस हिरासत में लिए गए चार धंधेबाजों को को भी कस्टडी से छुड़ा लिया और साथ लेकर फरार हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
गौरतलब है कि शराब मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमले अब लगातार हो रहे हैं. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जब कार्रवाई करने गयी पुलिस पर बेखौफ होकर हमले किए गए हैं. पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है. जिसके बाद अब कार्रवाई करने में भी पुलिस को विशेष सतर्क रहना पड़ता है.
Also Read: पियक्कड़ सम्मेलन कराने वाले पूर्व JDU विधायक के घर शराब खोजने पहुंची पुलिस, श्याम बहादुर सिंह बोले…
इधर गया में बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की टीम बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गयी थी. जहां पुलिसकर्मियों को ही बालू के अवैध धंधेबाजों ने बंधक बना लिया. वहीं पुलिस ने जिस जेसीबी को जब्त किया था उसे छुड़ाकर धंधेबाज ले गये.