22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में एक शख्स को हिरासत में लेकर लौट रही पुलिस पर पथराव, ASI व चौकीदार समेत 8 लोग जख्मी

Bihar News: बांका में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. पैसे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. एक आरोपित को गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ थाना लेकर जा रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

Bihar News: बांका में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत कुल 8 लोग जख्मी हो गए. मामला रजौन थाना क्षेत्र का है जहां मारपीट की घटना पर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची थी. दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस थाने आ रही थी, इसी दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

ग्रामीण व पुलिस के बीच झड़प

बांका के रजौन थाना क्षेत्र के खिरजान गांव में रविवार को पुलिस पर हमला कर दिया गया. रविवार को ग्रामीण व पुलिस के बीच झड़प में एएसआइ, चौकीदार सहित आठे अन्य ग्रामीण जख्मी हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, खिरजान निवासी रामसेवक यादव ने कर्ज के तौर पर गांव के ही राजकुमार स्वाभिमानी से दो लाख रुपये लिया था.

कर्ज के पैसे को लेकर विवाद

कर्ज का पैसा मांगने के लिए राजकुमार सहित अंगद कुमार, कुणाल यादव, छोटू यादव व राकेश कुमार रविवार को उनका घर गया था. इसी क्रम में रामसेवक यादव व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी. और मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस को किसी ने मारपीट की सूचना दी.

Also Read: बिहार: बांका में दो शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद अभी तीन दर्जन और पुलिस के रडार पर, धरपकड़ हुई तेज
पुलिस पर पथराव

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पाकर रजौन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रामसेवक यादव को हिरासत में ले लिया. रामसेवक यादव को लेकर पुलिस थाना लाने लगी. इसी क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें एएसआइ उमेश सिन्हा सहित चौकीदार बजरंगी पासवान जख्मी हो गये.

थानाध्यक्ष बोले..

बाद में सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. बीच-बचाव के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हैं. सभी जख्मियों का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें