Darbhanga News: दरभंगा में उत्पाद विभाग की छापेमारी से लोगों में आक्रोश हो गया और पुलिस पर हमला कर दिया गया. बहादुरपुर थाना की पुलिस पर अचानक हमला कर दिया गया. रोड़ेबाजी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और हमले में चौकीदार का सिर फट गया. वहीं इस हमले में दारोगा भी जख्मी हो गए हैं. काफी जद्दोजहद के बाद स्थित को नियंत्रित किया जा सका.
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने ताड़ी की दुकान में छापेमारी की. वहां से राज कुमार, विजय मुखिया समेत चार लोगों को नशे की हालत में पकड़ लिया गया. जब धरपकड़ के बाद पुलिस की टीम इन लोगों को लेकर वापस जा रही थी तो लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस बीच बहादुरपुर थाने पुलिस अचानक वहां पहुंची. यह देखकर लोग पुलिस गाड़ी पर रोड़ेबाजी करने लगे. इसमें गाड़ी के शीशे चूर-चूर हो गए. प्रभारी दारोगा सुभाष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर चार महिला को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Bihar: IPS विकास वैभव के मोर्चा खोलने से मैडम DG नाराज, एक्शन में शोभा अहोतकर,अब उठाया ये कदम…
घायल चौकीदार का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़कर ले जाती है. जबकि वास्तविक धंधेबाजों को कुछ नहीं करती. इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने ये कदम उठाया होगा. इधर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि नशा के धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन के दौरान पुलिस पर कई जगह हमले के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं जहां पुलिस पर हमले हुए हैं और छापेमारी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan