Bihar: कटिहार में पुलिस की गाड़ी पर हमला, स्मैक बेचने की आरोपित महिला को छुड़ाकर ले गयी भीड़

बिहार के कटिहार में स्मैक सप्लायर महिला को हिरासत में लेने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस गिरफ्त से महिला को छुड़ा लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 13, 2024 12:35 PM

कटिहार मे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करने गयी पुलिस पर ही हमला कर दिया गया. स्मैक बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार करने गयी नगर थाना पुलिस से कोरिया पट्टी के लोग भिड़ गये. महिला की गिरफ्तारी का लोग विरोध करने लगे और मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. स्मैक बेचने के आरोप में पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया था उसे अपने साथ लेकर भीड़ चली गयी.

पुलिस कार्रवाई का भारी विरोध

नगर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी की यह घटना है. जहां डायल 112 की एक गाड़ी पर सवार पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस स्मैक बिकने की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए पहुंची थी. यहां एक महिला समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसका स्थानीय लोग जमकर विरोध करने लगे.

ALSO READ: दो पत्नियों का शौक पूरा करने ट्रेन व प्लेटफॉर्म से गायब करते थे सामान, पटना में प्रॉपर्टी डीलर भी चलाता था गिरोह..

महिला को हिरासत में लेने का किया विरोध

पुलिस को यहां लोगों का भारी विरोध सहना पड़ा. महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपित महिला को किसी तरह वाहन के अंदर बैठाया. लेकिन स्थानीय लोग लगातार महिला को पुलिस की पकड़ से मुक्त कराने की कोशिश करते रहे. पुलिस इस दौरान लोगों को लगातार समझाने का प्रयास करती रही. दरअसल, लोगों का आरोप था कि पुलिस ये गलत कार्रवाई कर रही है. जिस महिला को पकड़कर ले जा रहे हैं उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी लोगों को समझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं.

पुलिस गाड़ी पर हमला, आरोपित महिला को छुड़ाकर ले गयी भीड़

पुलिसकर्मी लोगों को समझाते दिख रहे हैं कि अगर महिला इस कारोबार में लिप्त नहीं है तो थाने पर केवल सत्यापन के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा. लेकिन भीड़ पुलिस की इस बात को मानने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस वाहन पर भी हमला लोगों ने कर दिया और गाड़ी में बैठी महिला आरोपित को गिरफ्त से छुड़ा कर अपने साथ लेकर लोग भाग गए. पुलिस भी किसी तरह जान बचाकर मौके पर से वापस लौट गयी. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version