Loading election data...

Bihar Crime: कटिहार में शराब मामले में छापा मारने गयी पुलिस पर हमला, आरोपित को कस्टडी से छुड़ाया

Bihar Crime News: कटिहार में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को घायल करके आरोपित को लोग अपने साथ लेकर गये. इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 1:32 PM

Bihar News: कटिहार में पुलिस ने शराब मामले में एक आरोपित को पकड़ा लेकिन उग्र लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को घायल करके आरोपित को लोग अपने साथ लेकर चले गये. कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हो गये. पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है जबकि ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं.

शराबी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला

शराब मामले में छापेमारी करने गयी सेमापुर ओपी पुलिस द्वारा पकड़े गये शराबी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी व एक चौकीदार घायल हो गया. ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी ने घायल पुलिसकर्मियों को बरारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा. हमले में सिपाही उदय कुमार, रत्नेश कुमार व चौकीदार शालीग्राम को काफी चोटें आयी हैं. इनका स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं.

जानें मामला…

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी दलबल गुप्त सुचना पर मद्य निषेध छापेमारी में काबर पंचायत के झाड़ी टोला काबर में छापेमारी के दौरान शराबी को पकड़ा. शराब जब्त करके भी पुलिस ले जाने लगी तभी कुछ लोगों ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने में तू-तू-मैं-मैं करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया. पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस से छुड़ाकर लोग भाग गये. हमले में तीन पुलिस घायल हो गये.

Also Read: Bihar Crime: मधेपुरा में आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस को पीटा, घंटों तक बनाकर रखा बंधक, चार कर्मी जख्मी
पुलिस ने विवेक से काम लिया

घटना के दौरान गांव में लोगों की संख्या काफी देख पुलिस ने सख्ती नहीं बरती. बल्कि माहौल काफी खराब होते देख पुलिस ने विवेक से काम लिया. बिना समय गवांयें घायल सिपाही व चौकीदार को उपचार के लिए बरारी अस्पताल भेजा गया.

ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया…

ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अराजकतत्व द्वारा ऐसा किया गया है किसी को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जिसे पकड़ा गया वह निर्दोष व्यक्ति हैं. पुलिस के लिए यह जांच का विषय है. पुलिस-ग्रामीण झड़प की घटना से गांव में भय व्याप्त है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version