खगड़िया में पुलिस को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. एकबार फिर से पुलिस पर हमला किया गया. नशे के कारोबारी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. वहीं पुलिस के कब्जे से नशे के सौदागर को लोग लेकर भाग गए. बताया जा रहा है कि पुलिस इस कदर घिर चुकी थी कि फायरिंग करने की नौबत आ पड़ी थी. फायरिंग करते हुए पुलिसकर्मी पीछे हट गए.
घटना बुधवार देर रात की है जब सदर थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी शातिर जग्गा को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची. जग्गा नशे के काले कारोबार में लिप्त रहता है और उसके छुपे होने की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी. सूचनाम मिलने के बाद आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि जग्गा पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया. लेकिन अचानक स्थानीय महिलाओं ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
सूत्रों की मानें तो भीड़ जग्गा को छुड़ा ले गयी. घटना मथुरापुर दुर्गा स्थान के समीप की है. पथराव कर रहे लोग इस कदर पुलिस पर हावी होने लगे थे कि लोगों के आक्रोश बढ़ते देख टीम को फायरिंग करते हुए पीछे हटना पड़ा. पूरे मामले में पुलिस या आरपीएफ के अधिकारी के पक्ष का इंतजार है. बताया जाता है कि जग्गा शराब से लेकर नशे के सारे सामानों की सप्लाई करने के मामले में पुलिस के रडार पर था.
Also Read: खगड़िया हत्याकांड: जिस बेटी की थी शादी उसे भी उतारा मौत के घाट, खुदकुशी करने वाला पिता खुद चल रहा था फरार
बता दें कि इससे पहले भी छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया था. पिछले सप्ताह जब गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस छापेमारी के लिए देर रात को पहुंची थी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया था. फरार आरोपित को गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. पुलिसकर्मियों को घेर लिया गया था और ग्रामीण ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी शुरू कर दिए थे.