Loading election data...

Bihar: मोतिहारी में पुलिस पर हमला, शराब मामले में कार्रवाई करने गये पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे

मोतिहारी में शराब मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानिये क्या है पूरा मामला..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 12:03 PM

बिहार में फिर एकबार पुलिस को निशाना बनाया गया है. पूर्वी चंपारण में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की भी खबर सामने आयी है. वहीं किसी तरह पुलिस की टीम जान बचाकर घटनास्थल से भागी. मामला रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर का है. जहां एक भूजा वाले के यहां पुलिस की टीम पहुंची थी.

रघुनाथपुर में भूजा दुकानदार के यहां पुलिस की टीम पहुंची तो उसे स्थानीय लोगों के विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ गया. पुलिस की टीम यहां एक भूंजा बेचने वाले दुकानदार के यहां पहुंची थी. पुलिसकर्मी सादे लिवास में यहां पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मियों को सूचना थी कि यहां शराब की बिक्री हो रही है. जिसके बाद छापेमारी के लिए टीम पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों से घिर गयी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, दारोगा समते आधा दर्जन सिपाही जख्मी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने सूचना के आधार पर छापेमारी की लेकिन दुकान से शराब की कोई बोतल बरामद नहीं हो सका. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले. दरअसल, कुछ दिनों पहले उत्पाद विभाग की टीम ने भी यहां छापेमारी की थी.

Next Article

Exit mobile version