Bihar News: मुंगेर में पुलिस पर हमला, अवैध तरीके से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने पर लोगों ने किया पथराव
Bihar News: मुंगेर में अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका तो पुलिस पर हमला करवा दिया गया. पुलिस की टीम पर पथराव किया गया. वहीं इस मामले में 70 आरोपितों के ऊपर केस दर्ज किया गया है जिसमें 20 नामजद हैं.
मुंगेर में बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला करवाया है. चकवारा गांव के लोगों ने मंगलवार को पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाकर हमला कर दिया.बालू माफियाओं की शह पर ये हमला किया गया. इससे संग्रामपुर थाना की एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जबकि अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस 20 नामजद एवं 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
गश्ती के दौरान अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका
बताया जाता है कि मंगलवार को संग्रामपुर पुलिस की एसआई ब्यूटी कुमारी सामान्य गश्ती के क्रम में पुलिस बल के साथ चकवारा गांव पहुंची. उसी समय बदुआ नदी से एक ट्रैक्टर बालू लेकर चकवारा गांव की ओर आ रहा था. उसे जब पुलिस द्वारा रोका गया तो बालू माफिया की शह पर गांव वाले भीड़ के रूप में आकर जमा हो गए और पुलिस से उलझ गये.
पुलिस पर हमला
इस दौरान उन्होंने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इससे एसआई ब्यूटी कुमारी, सिपाही दीपक कुमार एवं सिपाही उदय कुमार घायल हो गये. इस बीच ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर बांका जिला सीमा की ओर फरार हो गया. मजबूरन पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.
Also Read: सुपौल में अगवा कर किशोर की हत्या, घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की जतायी जा रही आशंका
70 आरोपितों के ऊपर केस दर्ज
जख्मी तीनों पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. एसआई ब्यूटी की दाहिने कलाई एवं नाक पर, सिपाही दीपक कुमार को दाहिने कंधा एवं दाहिने हाथ की अंगुली में तथा उदय कुमार को सीना में ईंट एवं पत्थर से चोट लगी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में 20 नामजद एवं 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
बोले डीएसपी..
वहीं डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि अवैध बालू कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. बता दें कि थाना क्षेत्र सीमा अंतर्गत पड़ने वाले बदुआ नदी बालू घाट से चोरी छिपे बालू के अवैध उत्खनन का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की लगातार चौकसी के बाद भी मोटी कमाई के लालच में बालू कारोबारी चोरी-छिपे ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर बिक्री कर रहे हैं.