सहरसा में पुलिस पर हमला, नेता ने महिला एसआई पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश
पुलिस का आरोप है कि घटना के समय आरोपित नशे में धुत था, जिसने कई महिला एसआइ से बदतमीजी, गाली-गलौज कर मारपीट की. साथ ही पुरुष एसआइ व पीएसआइ के साथ भी मारपीट की.
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25/37 सहरसा बस्ती निवासी नेता ओवैश करनी उर्फ चुन्ना मुखिया की दबंगई ने सदर थाना पुलिस को ही अपना निशाना बना लिया. कई मामलों के आरोपित रहे चुन्ना मुखिया ने बुधवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसके साथ ही उसने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की. वह एक सत्ताधारी दल का नेता बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन करने में जुटी है.
महिला पुलिसकर्मियों से की बदतमीजी
पुलिस का आरोप है कि घटना के समय आरोपित नशे में धुत था, जिसने कई महिला एसआइ से बदतमीजी, गाली-गलौज कर मारपीट की. साथ ही पुरुष एसआइ व पीएसआइ के साथ भी मारपीट की. मामला बुधवार की देर रात का है. जब सदर थाना की पुलिस कई मामलों के प्राथमिकी अभियुक्त के घर छापेमारी करने गयी. वहां पहुंचने पर पाया कि सभी के घरों में ताला लगा हुआ था. उसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि उक्त कांड के सभी आरोपी अन्य कई कांडों के दूसरे आरोपित ओवैश करनी उर्फ चुन्ना मुखिया के घर छिपा हुआ है.
महिला एसआइ के शरीर पर फेंका पेट्रोल
पुलिस छापेमारी करने आरोपी के घर गयी, जहां आरोपी ने पुलिसवालों से गाली-गलौज कर मारपीट की. इसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये. वहीं, आरोपित चुन्ना ने अपने घर से ठीक सटे जगदंबा पेट्रोल पंप पर जाकर नोजल से एक बाल्टी में पेट्रोल भर कर ले आया और महिला एसआइ के शरीर पर फेंक दिया. पेट्रोल डालने के बाद अपनी पत्नी से कहा कि माचिस दो अभी सब को जला देंगे.
Also Read: बिहार में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, सिपाही को पीटा, गाड़ी में की तोड़फोड़
आरोपित चुन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आरोपी पुलिस के साथ मार पीट कर ही रहा था उसी समय थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल पहुंच गये. इस बीच वहां मौजूद सभी लोग भाग गए. वहीं पुलिस ने चुन्ना सहित उसके परिवार को अपने कब्जे में ले लिया और सदर थाना ले आयी. ब्रेथलाइजर जांच में भी उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। पति-पत्नी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पर हमला करने, गाली-गलौज व मारपीट करने, पेट्रोल छिड़कने व जान से मारने की नियत से आग लगाने का प्रयास करने, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चुन्ना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार आरोपी चुन्ना पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिए जाने की सूचना मिलने के बाद उसकी रिहाई के लिए सदर थाने में दिन भर पैरवी लगी रही. गिरफ्तार आरोपी को जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तब भी थाने में काफी भीड़ थी.