18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: समस्तीपुर में शराब कारोबारियों का पुलिस पर हमला, छापेमारी करने गये पुलिसकर्मी घायल, 4 गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में फिर एकबार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस पर हमला हुआ है. समस्तीपुर के खानपुर पुलिस की टीम अहले सुबह छापेमारी के लिए मसीना गांव पहुंची. जहां शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

बिहार में फिर एकबार पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. इस बार समस्तीपुर में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया. घटना खानपुर थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार सुबह शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गयी. वहीं कई पुलिसकर्मी इस हमले में घायल भी हुए हैं.

खानपुर थाना पुलिस पर हमला

सारण में जहरीली शराब से मौत मामले के बाद शराब के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में समस्तीपुर के खानपुर थाना की पुलिस मसीना गांव में अहले सुबह छापेमारी के लिए पहुंची. लेकिन पुलिस की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया.

पुलिस पर रोड़ेबाजी

जानकारी के अनुसार खानपुर पुलिस को शराब की सूचना मिली थी. सोमवार को अहले सुबह पुलिस की टीम मसीना गांव पहुंच गयी. पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारियों में खलबली मच गयी और वो पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे. इस दौरान रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गाड़ी के शीशे चूर हो गये.

Also Read: बिहार में 4 कोरोना पॉजिटिव विदेशी मिलने से हड़कंप! दलाई लामा के आगमन से ठीक पहले गया में मिले संक्रमित
शराब कारोबारियों ने कई राउंड फायरिंग भी की!

सूत्रों की मानें तो शराब कारोबारियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में सघन छापेमारी कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर पुलिस पर हमले की घटना घटी है.

( समस्तीपुर से अभय की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें