बिहार में शराब के धंधेबाजों के हौसले बुलंद हो गये हैं. छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है. शनिवार सुबह जब भगवान बाजार थाना की टीम एक सूचना पर कार्रवाई के लिए गयी तो शराब के धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूमगंज में पुलिस को शराब के खेप ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गयी. यहां पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया. लेकिन अचानक थोड़ी दूर जाते ही करीब आधा दर्जन तस्कर लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर पुलिस के पास पहुंच गए.
हथियारों से लैस तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की सूचना है. जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जिन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है उनमें कांस्टेबल अखिलेश कुमार, रवि रंजन और चंद्रभूषण पाल शामिल हैं. वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान अनिल कुमार मांझी, पिता जयपथ मांझी के रूप में हुई है.
Also Read: Bihar: भोजपुर में शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर किया हमला, छापेमारी के दौरान बैरंग लौटे वापस, कई पुलिसकर्मी जख्मी
बता दें कि पूर्व में भी छपरा में ऐसी घटना घट चुकी है. जब शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने हमला बोला है. वहीं इन घटनाओं से ये साफ होता है कि अपराधियों के मनोबल अब काफी बढ़ गये हैं और कानून का भय अब उनके अंदर से खत्म हो गया है.
(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)