Loading election data...

रोहतास में शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, महिला SI का सिर फटा

बिहार में पुलिस का खौफ न तो बालू माफिया पर रहा और न ही शराब माफिया पर. पिछले दिनों अवैध बालू कारोबार की जांच करने गयी महिला अधिकारी को माफिया के लोगों को बेरहर्मी से पीटा था तो अब रोहतास में अवैध शराब कारोबार की जांच करने गयी महिला पुलिसकर्मी को माफिया के लोगों को बेरहर्मी से पीटा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 7:13 PM
an image

रोहतास. बिहार में पुलिस का खौफ न तो बालू माफिया पर रहा और न ही शराब माफिया पर. पिछले दिनों अवैध बालू कारोबार की जांच करने गयी महिला अधिकारी को माफिया के लोगों को बेरहर्मी से पीटा था तो अब रोहतास में अवैध शराब कारोबार की जांच करने गयी महिला पुलिसकर्मी को माफिया के लोगों को बेरहर्मी से पीटा. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी का सिर फट गया. इस हमले में कई और पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

6 कर्मियों को चोट लगी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहतास में शराब कारोबारियों को अरेस्ट करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मरौना गांव में छापामारी करने गयी एक्साइज विभाग के टीम पर शुक्रवार को हमला किया गया. इसमें उत्पाद विभाग की 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि 6 कर्मियों को चोट लगी है. घायलों में एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है, जिसका सिर फट गया है. सभी को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवा इलाज करवाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को हल्की- फुल्की चोट आई है.

3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मरौना के आसपास कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे हैं. उसी सूचना पर जब टीम छापामारी करने पहुंची, तो उस पर हमला कर दिया गया. हमलावर की संख्या अधिक होने के कारण उत्पाद विभाग के तरफ से कोई भी जवाबी काईवाई उस समय नहीं की गई. हमलावर ने जिसने उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दिया. साथ ही 3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

अब तक चार लोगों को हिरासत में

इधर, इस घटना के बाद बिक्रमगंज थाना की पुलिस उपद्रवियों के गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. पुलिस के तरफ से इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यहां से अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये आरोपियों में दो लोग मठिया और दो लोग मोरौना के निवासी हैं.

Exit mobile version