15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिस फायरिंग में एक युवक घायल

समस्तीपुर में शराब की सूचना मिलने पर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है. घटना खानपुर थाने के अमसौर इलाके की है.

समस्तीपुर. समस्तीपुर में शराब की सूचना मिलने पर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है. घटना खानपुर थाने के अमसौर इलाके की है.

पुलिस की फायरिंग और युवक के घायल होने की सूचना के बाद ग्रामीण और ज्यादा उग्र हो गये. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जब छापेमारी करने के लिए गांव पहुंची थी, इस दौरान कुछ ग्रामीण हल्ला करते हुए पुलिस के पीछे भागने लगे. पुलिस के द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई, फिर भी वे पीछे नहीं हटे. बाद में पुलिस ने फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. उधर, जख्मी युवक की पहचान कुणाल सहनी के रूप में हुई है. उसे सदर अस्पताल से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

घटना के संदर्भ में जख्मी युवक की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उसका पति विक्षिप्त है और जब पुलिस गांव पहुंची थी तो वह लाठी लेकर पुलिस के पीछे दौड़ने लगा. इस दौरान कुछ ग्रामीण भी पुलिस का विरोध कर रहे थे.

वहीं इस मामले में खानपुर थानाप्रभारी दिल कुमार भारती ने बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस छापा मारने पहुंची थी. पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की. इसमें एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया. उसका इलाज कराया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें