लखीसराय में पुलिस पर हमला, शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई महिला एसआई घायल
पटना से सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब कारोबारियों के द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमें उनके थाना की एक महिला एसआई घायल हुई हैं.
पटना मुख्यालय से लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र के सूर्यनारायण घाट के समीप मांझी टोला में शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर शनिवार की रात साढ़े नौ बजे पुलिस छापेमारी करने पहुंची. जहां पुलिस पर शराब कारोबारियों के द्वारा हमला कर दिया गया. हमले में एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक सोनम कुमारी के घायल होने की सूचना है.
महिला एसआई के हाथ व सिर पर लगी चोट
शराब कारोबारियों द्वारा किए गए हमले में सोनम कुमारी के हाथ व सिर पर चोट लगी है. घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए हमला करने में शामिल एक नाबालिग लड़की सहित एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने दस लीटर देशी शराब भी बरामद की है तथा शेष शराब को महिला कारोबारी के द्वारा नष्ट कर दिया गया था.
दस लीटर शराब के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पटना से सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब कारोबारियों के द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमें उनके थाना की एक महिला एसआई घायल हुई हैं. वहीं उन्होंने बताया कि छापेमारी के द्वारा पुलिस ने हमला करने वाली एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शराब कारोबार में संलिप्त महिला शराब कारोबारी प्यारी देवी को भी दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: काश! लालू से बच्चे पूछते, गरीबों की जमीन हमारे नाम लिखवाने की क्या जरूरत थी, लैंड फॉर जॉब स्कैम पर BJP का तंज