पटना में दुराचार के आरोपित डॉक्टर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, बाउसंरों ने दारोगा को पीटा
पटना में दुराचार करने के आरोपी एक डॉक्टर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर डॉक्टरों के लोगों ने हमला कर दिया. आरोपित डॉक्टर के साथी और उसके बाउंसरों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी और उनकी वर्दी तक फाड़ दी. आरोपी डॉक्टर पटना के एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत है.
पटना. पटना में दुराचार करने के आरोपी एक डॉक्टर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर डॉक्टरों के लोगों ने हमला कर दिया. आरोपित डॉक्टर के साथी और उसके बाउंसरों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी और उनकी वर्दी तक फाड़ दी. आरोपी डॉक्टर पटना के एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत है. बहरहाल आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने मारपीट करने के मामले में 20-25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
युवती ने दुराचार करने का केस दर्ज
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके के नेहरू मार्ग स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के खिलाफ एक युवती ने दुराचार करने का केस दर्ज किया था. पुलिस आरोपित डॉक्टर को पकड़ने शनिवार की शाम अस्पताल पहुंची. जब डॉक्टर अस्पताल से बाहर आया तो पुलिस ने उसे वहीं धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई को देख आरोपित डॉक्टर का एक साथी डॉक्टर, बाउंसर और अन्य लोग आ गये. उन्होंने जबरन आरोपित डॉक्टर को पुलिस की गाड़ी से उतार दिया.
पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी
इसके बाद देखते ही देखते भारी हंगामा हो गया. करीब एक दर्जन बाउंसर अस्पताल के गेट पर पहुंचे और दारोगा अनूप कुमार को घेर लिया. फिर दोनों पक्षों में बहस हुई. इस बीच बाउंसरों ने दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपित अस्पताल में जाकर छिप गया. फिर पुलिस ने डॉक्टर और बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया.
सगाई के बाद दो बार किया दुराचार
दरअसल, आरोपित डॉक्टर बेगूसराय जिले के बलिया का रहने वाला है. कुछ महीने पहले उसकी सगाई दीघा की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय के मुताबिक डॉक्टर ने लड़की वालों से 22 लाख रुपये लिए थे. सगाई के बाद वह लड़की को लेकर होटल गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसके बाद लड़की के घर पर भी एक बार दुष्कर्म करने की कोशिश की. युवती ने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी. मां ने डॉक्टर के खिलाफ दीघा थाने में दुराचार का केस दर्ज करवाया. आरोप सही पाये जाने के बाद डॉक्टर की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये.